क्या आप जानते हैं टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल पर कितना देती है माइलेज?
टोयोटा की ये 7 सीटर SUV 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है. फॉर्च्यूनर को पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ खरीद सकते है.
जब रोड पर जाते हैं तो बड़ी बड़ी गाड़ियां दिखाई देती हैं. एक बार तो मन में सवाल आ ही जाता है कि ये गाड़ियां माइलेज कितना देती होंगी. तो आज हम आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में बताने जा रहे हैं कि यह एक लीटर पेट्रोल और डीजल में कितना माइलेज देती है.
पेट्रोल इंजन: सबसे पहले इंजन की बात करते हैं कि इसमें कौन कौन सा इंजन दिया गया है और कितनी पावर जेनरटे करता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर में लगा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. वहीं यह 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह पेट्रोल इंजन के साथ 2 वेरिएंट में आती है 4X2 मैनुअल और 4X2 ऑटोमेटिक मतलब यह पेट्रोल में 4X4 के साथ नहीं आती है. यह पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक (टॉर्क कन्वर्टर) के साथ आती है.
डीजल इंजन: टोयोटा फॉर्च्यूनर में लगा 2.8 लीटर डीजल इंजन 201 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. वहीं यह 420 न्यूटन मीटर (ऑटोमेटिक पर 500 न्यूटन मीटर) का टॉर्क जेनरेट करता है. यह डीजल इंजन के साथ 4 वेरिएंट में आती है 4X2 मैनुअल, 4X2 ऑटोमेटिक 4X4 मैनुअल और 4X4 ऑटोमेटिक. यह डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक (टॉर्क कन्वर्टर) के साथ आती है. इनके अलावा एक लेजेंडर वेरिएंट भी आता है. जो केवल 4X2 ऑटोमेटिक और 4X4 ऑटोमेटिक आता है और यह केवल डीजल इंजन के साथ ही आता है.
माइलेज: टोयोटा की ये 7 सीटर SUV 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है. अब इसके माइलेज की बात करें तो इसका डीजल वेरिएंट हाइवे पर 12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है वहीं इसका पेट्रोल वेरिएंट हाइवे पर 11 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है.
कीमत की बात करें तो 4X2 MT पेट्रोल की कीमत 31.38 लाख रुपये और 4X2 AT (ऑटोमेटिक) पेट्रोल की कीतम 32.97 लाख रुपये है. इसके 4X2 MT डीजल वेरिएंट की कीमत 33.88 लाख रुपये, 4X2 AT डीजल की कीतम 36.16 लाख रुपये है. वहीं 4X4 MT डीजल की कीमत 36.98 लाख रुपये और 4X4 AT (ऑटोमेटिक) डीजल की कीमत 39.27 लाख रुपये है. इसके प्रीमियम वेरिएंट टोयोटा लेजेंडर 4X2 ऑटोमेटिक डीजल की कीमत 39.70 लाख रुपये और 4X4 ऑटोमेटिक डीजल की कीमत 43.43 लाख रुपये है. यहां बताई गईं सभी कीमत एक्स शोरूम हैं.
यह भी पढ़ें: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की है प्लानिंग तो ये हैं 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज वाले ऑप्शन
यह भी पढ़ें: कार पार्क करने में लगता है डर? मिनटों में ऐसे करें पार्किंग, सब कहेंगे आपको एक्सपर्ट