Jeep Meridian Price Cut: टोयोटा फॉर्च्यूनर एक शानदार कार है. वहीं इस कार को टक्कर देने वाली कई गाड़ियां भी भारतीय बाजार में मौजूद हैं. जीप मेरिडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर की सबसे बड़ी राइवल में से एक है. जीप इंडिया ने अपनी इस गाड़ी की कीमत में कटौती की है. जीप मेरिडियन की कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर से पहले ही कम थी, अब और भी ज्यादा कम होने से इस गाड़ी की डिमांड बढ़ सकती है.


जीप मेरिडियन की कीमत में भारी कटौती


जीप मेरिडियन की एक्स-शोरूम प्राइस पहले 31.23 लाख रुपये से शुरू थी. अब इस गाड़ी की कीमत 29.49 लाख रुपये से शुरू है. जीप मेरिडियन की कीमत में पहले की तुलना में 1.74 लाख रुपये की कटौती आई है. ये उम्मीद की जा सकती है कि जीप इंडिया ने इस गाड़ी की कीमत को केवल कुछ समय के लिए ही कम किया है.




जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट होगी लॉन्च


जीप पहले ही इस बात की जानकारी दे चुकी है कि इस साल के आखिर में इंडियन मार्केट में मेरिडियन फेसलिफ्ट को उतारा जाएगा. कार निर्माता कंपनी ने इस गाड़ी की टेस्टिंग करनी भी शुरू कर दी है. लेकिन कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी की लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है.


टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत


टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है. टोयोटा की इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 35.02 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इस कार के डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 35.93 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.




जीप मेरिडियन का इंजन


जीप मेरिडियन इस समय 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आ रही है. यही इंजन जीप कंपास, एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस, टाटा हैरियर और सफारी में भी दिया गया है. इस इंजन से 168 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है.


जीप की इस कर में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. जीप मेरिडियन में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है. वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर में पेट्रोल इंजन के दो वेरिएंट दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 हुई लॉन्च, पावर और कीमत से मचाया भौकाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI