असल कीमत 26 लाख तो फिर आपको 39 लाख की क्यों मिलती है Toyota Fortuner? यहां जानें टैक्स का गणित
Tax on Toyota Fortuner: कार की वास्तविक कीमत 26,27,000 रुपये है, जबकि बाकी राशि जीएसटी के दो घटकों के कारण जुड़ती है. इसमें जीएसटी मुआवजा 22 प्रतिशत है और जीएसटी 28 प्रतिशत है.
Tax on Toyota Fortuner: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं. इन लग्जरी कारों की कीमत करोड़ों रुपये में है. लग्जरी कारों को अफोर्ड कर पाना सबके बस की बात नहीं होती है. क्या आपने कभी सोचा है कि महंगी गाड़ियां खरीदकर कंपनियां कितना कमाती हैं?
इस मामले में जैसा आप सोचते हैं वैसा बिल्कुल नहीं है बल्कि इससे उल्टा ही होता है. क्योंकि टोयोटा फॉर्च्यूनर ऐसी गाड़ी है जिस पर कंपनी कम तो सरकार ज्यादा कमा लेती है. आइए जानते हैं कि इसके पीछे पूरा गणित क्या है?
आइए समझते हैं पूरा गणित
Toyota Fortunar की एक्स-शोरूम कीमत 33 लाख 43 हजार रुपये है. जब भी कोई गाड़ी बेची जाती है तो निर्माता 35 से 40 हजार कमाता है तो वहीं डीलर 1 लाख रुपये कमाता है. इसके अलावा सरकार की बात करें तो एक बिक्री पर सरकार सारे टैक्स मिलाकर 1 लाख रुपये तक कमा लेती है.
कार की है सिर्फ इतनी कीमत
इस कार को लेकर साल 2022 में यूट्यूबर और सीए साहिल जैन ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि अगर टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 39,28,000 रुपये (उस दौरान कीमत) है तो इसमें से कार की वास्तविक कीमत 26,27,000 रुपये है, जबकि बाकी राशि जीएसटी के दो घटकों के कारण जुड़ती है. जीएसटी मुआवजा 22 प्रतिशत है और जीएसटी 28 प्रतिशत है.
इसके अलावा भी कार पर अन्य शुल्क लगाए जाते हैं और ये पैसा रजिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स, फास्टैग वगैरह हर चीज को मिलाकर होता है. सभी कर और शुल्क को मिलाकर सरकार की कुल कमाई 18 लाख रुपये से ज्यादा की हो जाती है. लग्जरी कारों की बिक्री से कंपनियों के लिए ज्यादा मार्जिन और डीलर्स के लिए ज्यादा कमीशन होता है जबकि लग्जरी कारों पर टैक्स का भार भी ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ें:-