नई दिल्ली: Toyota ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV, Fortuner का TRD Limited Edition मॉडल लॉन्च कर दिया है.नई Fortuner TRD को सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट के साथ पेश किया गया है. ग्राहक कंपनी की डीलरशिप पर जाकर इस लिमिटेड एडिशन Fortuner की बुकिंग कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन को Toyota रेसिंग डेवलपमेंट (TRD) ने डिजाइन किया है. यह अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है.
इसके बाहरी डिजाइन में LED DRLs के साथ डस्क सेंसिंग बाइ-बीम LEDप्रोजेक्टर हैडलैंप्स जोड़े गये हैं.इसके अलावा इस पर क्रोम का भी उपयोग किया है. ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें चारकोल ब्लैक R18 अलॉय व्हील्स लगाए हैं.
स्पेशल फीचर्स
Toyota Fortuner के रेग्युलर मॉडल की तुलना में नई Fortuner TRD में कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गये हैं, जिनकी वजह से यह SUV ज्यादा स्पोर्टी नज़र आती है.
- क्रूज कंट्रोल जैसे
- ऑटो फोल्ड ORVM
- इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट
- 360 पैनोरमिक व्यू मॉनिटर
- नेविगेशन टर्न डिस्प्ले
- 8-वे ड्राइवर ऐंड पैसेंजर पावर सीट
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
- 6-स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम
- TFT मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले
- स्टेयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स
- रियर एसी वेंट
कीमत
बात कीमत की करें तो Toyota ने Fortuner TRD 4x2 AT वेरिएंट की कीमत 34.98 लाख रुपये रखी है जबकि Fortuner TRD 4x4 AT की कीमत 36.88 लाख रुपये है. Fortuner TRD के लिमिटेड एडिशन की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप पर शुरू हो गई है, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आप डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी का भी इस SUV में पूरा ध्यान रखा है. Fortuner TRD में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल, इमर्जेंसी अनलॉक, स्पीड ऑटो लॉक और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
इंजन
Fortuner अपने सेगमेंट की एक दमदार फुल SUV है. Fortuner TRD के इंजन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 177 PS की पावर और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. यह 2-वील ड्राइव और 4-वील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है.
फोर्ड एंडेवर से होगा मुकाबला
Toyota Fortuner TRD का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर से होगा क्योंकि सही मायनों में यही एक ऐसी SUV है जो इसे कड़ी टक्कर देती है. इसकी कीमत 29.99 लाख रुपये से शुरू होकर 34.45 लाख रुपये तक जाती है.एक लीटर में यह SUV 13.9 km की माइलेज दे सकती है. इसमें 18 इंच के Alloy व्हील्स भी दिए हैं.
फीचर्स की बात करें तो फोर्ड एंडेवर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा खराब रास्तों के लिए इसमें खास सस्पेंशन दिए हैं. इंजन की बात करें तो इसमें 2.0L का डीजल इंजन लगा है जो 170Ps और 420 Nm का टॉर्क देता है. यह 10 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है,यह 4X2 और 4X4 ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है.
एंडेवर के अलावा इस गाड़ी का मुकाबला इसुजु MU-X, फोक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक और होंडा सीआर-वी जैसी SUV गाड़ियों से भी होगा. अब देखना होगा Toyota Fortuner TRD को ग्राहक कितना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें
काम की खबर: कार का माइलेज बढ़ाकर बचाएं पैसे, बस करने होंगे ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI