Toyota Glanza AMT: छोटी कार और माइलेज दमदार, नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन
Toyota Glanza AMT Review: भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें हैं, जो शहरों में चलाने पर बेहकर परफॉर्मेंस देती हैं. ये कारें अच्छे माइलेज के साथ ही आम लोगों के बजट में भी आती हैं.
Toyota Glanza 2024 Review: टोयोटा की कारों में सबसे अफोर्डेबल गाड़ियों में ग्लैंजा को शामिल किया जा सकता है. टोयोटा ग्लैंजा एक ऑटोमेटिक हैचबैक कार है, जिसे परफेक्ट कम्यूटर कार कहा जा सकता है. हमने इस कार के AMT वर्जन की टेस्टिंग की. इस कार की टेस्टिंग के दौरान पता चला कि इसकी एफिशियंसी कम नहीं हुई और ये कार रोजाना गाड़ी चलाने वालों के लिए बेहतर है. इस कार को चलाने में आपके बाएं पैर को आराम मिलता है.
टोयोटा ग्लैंजा का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस में बेहतर है. ये कार हर दिन ड्राइव करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. वहीं इसका AMT वेरिएंट भी अच्छी परफॉर्मेंस देता है.
नोएडा से दिल्ली जाने के लिए बेहतर कार
टोयोटा ग्लैंजा की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा कुछ खास नहीं है. लेकिन जब आप नोएडा से दिल्ली जाते वक्त ट्रैफिक में फंसते हैं, तो इस तरह की कार आपकी मदद कर सकती हैं. AMT इस ट्रैफिक में एक स्मूथ कार है और इस जाम में एक कन्वेंशनल ऑटोमेटिक कार की तरह काम करती है.
Toyota Glanza AMT का माइलेज
अगर हम इस कार की CVT से तुलना करें, तो AMT कम स्पीड पर भी एक स्मूथ कार के रूप में सामने आती है. ये एक स्लिक मैनुअल हैं. इस कार को चलाने में लाइट क्लच और भी बेहतर अनुभव देता है. टोयोटा ग्लैंजा में AMT वेरिएंट शहरों में 14 से 15 kmpl का माइलेज देता है. वहीं हाईवे पर ये कार 17 से 18 kmpl का माइलेज देती है.
टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स
टोयोटा की इस कार में न तो कोई सनरूफ है और न ही एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले. वहीं इस कार में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जिसकी डिस्प्ले काम करने में अच्छी है. इस कार में दी गई lighter beige/black कलर स्कीम केबिन में अच्छा माहौल देती है.
टोयोटा की कार की कीमत
टोयोटा की कार में लगी सीट कुछ पतली हैं, लेकिन गाड़ी में पीछे की तरफ दिया गया स्पेस इस सेगमेंट की कारों में सबसे बेहतर कहा जा सकता है. टोयोटा ग्लैंजा AMT के टॉप मॉडल की कीमत 7 लाख रुपये है. शहरों में चलाने के मुताबिक इसे एक बेहतर कार कहा जा सकता है, क्योंकि ये कार गुड राइड, एफिशियंसी, लुक और फीचर्स देती है.
ये भी पढ़ें