मारुति बलेनो का फेसलिफ्ट आने के बाद अब Toyota Glanza भी नए अवतार में आने वाली है. 2022 टोयोटो ग्लैंजा की लॉन्चिंग 15 मार्च को होने जा रही है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिये 11 हज़ार रुपये में बुक कर सकते हैं. इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz और Honda Jazz जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा. कंपनी ने कई टीज़र इमेज जारी की हैं जिनसे Glanza हैचबैक के प्रमुख फीचर्स का अंदाजा लग जाता है.


मिलेगा तगड़ा माइलेज
टोयोटो ग्लैंजा में मारुति बलेनो की ही तरह 1.2-लीटर डुअल-VVT पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स शामिल होगा. कंपनी ने बताया है कि नई Glanza में 22.9kmpl की ARAI सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी.


फीचर्स की बात करें तो ग्लैंजा हैचबैक में नया डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर दिया जाएगा, जिसमें एक नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हॉरिजॉन्टल एयर वेंट दिए जाएंगे. इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, नेविगेशन और वॉयस कमांड के साथ 9 इंच का बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा.


हेड-अप डिस्प्ले और 360° कैमरा जैसे फीचर्स
टीज़र से पुष्टि होती है कि नई टोयोटा ग्लैंज़ा में बलेनो फेसलिफ्ट की तरह 360-डिग्री कैमरा और एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD) के साथ वॉयस असिस्टेंट, फाइंड माई कार फीचर और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ रिमोट लॉक और अनलॉक फ़ंक्शन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के फीचर्स भी होंगे.


यह भी पढ़ें: Maruti की किसी और गाड़ी में नहीं Baleno जैसे ये 5 फीचर्स, माइलेज और सेफ्टी सब जबर्दस्त


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI