Toyota Hilux: फिर शुरू हुई टोयोटा हिल्क्स पिक-अप की बुकिंग, जानिए क्या है खासियत
Toyota Hilux Pickup: हिल्क्स पिकअप में टोयोटा ने एक 2.8 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. जिसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
![Toyota Hilux: फिर शुरू हुई टोयोटा हिल्क्स पिक-अप की बुकिंग, जानिए क्या है खासियत Toyota Hilux Toyota reopens the booking for their Hilux Pickup see full details Toyota Hilux: फिर शुरू हुई टोयोटा हिल्क्स पिक-अप की बुकिंग, जानिए क्या है खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/cc91789d8718e1854fb77bd115bfcba81673289789391551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Hilux Booking: जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने भारतीय बाजार में अपनी पिक-अप गाड़ी हिल्क्स की एक बार फिर से बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस गाड़ी की खासियत.
फीचर्स हैं दमदार
इस पिक-अप में फीचर्स के तौर पर स्मार्ट एंट्री, ऑटो हैड लैंप, लैदर सीट्स, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, ड्यूल जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, आठ इंच की इंफोटेनमेंट टेबल स्टाइल स्क्रीन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम, टायर एंगल मॉनिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सात एसआरएस एयरबैग, ईको ड्राइविंग मोड्स और 4X4 सिस्टम मिलता है.
इंजन
हिल्क्स पिकअप में टोयोटा ने एक 2.8 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. जिसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
कितनी है कीमत?
टोयोटा के इस प्रीमियम पिक-अप हिल्क्स के तीन वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है. इस गाड़ी के मैन्युअल स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है. यह इसका सबसे किफायती वैरिएंट है. जबकि इसका टॉप मॉडल वैरिएंट 4x4 एटी हाई है, जिसकी कीमत 36.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. जबकि इसके मिड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 35.80 लाख रुपये है.
दोबारा शुरु हुई है बुकिंग
कंपनी ने इस पिक-अप की देश में दोबारा से बुकिंग शुरू कर दी है. टोयोटा ने इस कार को देश में 2022 में लॉन्च किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अधिक डिमांड और कम सप्लाई होने के कारण कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें :- ठंड में बाइक राइडिंग के दौरान अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)