Toyota Hyryder: टोयोटा हायराइडर का 7-सीटर मॉडल अगले साल आने वाला है. ये कार थ्री-रो वर्जन के साथ आएगी. हायराइडर का ये नया मॉडल लॉन्च होने वाली हुंडई अल्काजार और महिंद्रा XUV700 को कड़ी टक्कर दे सकता है. ये थ्री-रो एसयूवी बड़े व्हील बेस के साथ आ सकती है. इस नई एसयूवी को अगले साल मारुति वर्जन के साथ खरखौदा प्लांट में तैयार किया जाएगा. हायराइडर के इस 7-सीटर मॉडल की लॉन्चिंग एक बड़ा इवेंट हो सकती है.


मारुति के प्लांट में तैयार होगी टोयोटा की कार


टोयोटा हायराइडर 7-सीटर मॉडल को मारुति सुजुकी के प्लांट में तैयार किया जा सकता है. लेकिन ग्रैंड विटारा की तरह ही, ये कार 5-सीटर मॉडल से अलग हो सकती है. ये कार फुल हाईब्रिड और माइल्ड हाईब्रिड के पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आ सकती है. हायराइडर का 5-सीटर मॉडल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है और इसमें AWD वर्जन भी नहीं दिया गया है.


टोयोटा हायराइडर 7-सीटर का इंटीरियर


हायराइडर के 7-सीटर मॉडल का इंटीरियर 5-सीटर मॉडल की तरह ही हो सकता है. वहीं लॉन्च के वक्त इस 7-सीटर मॉडल में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव देखा जा सकता है.


हाईब्रिड कारों की बढ़ रही डिमांड


आज के समय में 7-सीटर गाड़ियां काफी पॉपुलर हो रही हैं. वहीं ये थ्री-रो एसयूवी हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है, जिसके चलते इस गाड़ी की एफिशियंसी भी एक बड़े फैक्टर के तौर पर सामने आ सकती है. इस मॉडल में मिल रहे बड़े व्हील बेस की वजह से गाड़ी के अंदर ज्यादा स्पेस मिल सकता है. इस वजह से कार के अंदर थर्ड-रो एक सही स्पेस के साथ मिल सकती है.


हायराइडर 7-सीटर की कीमत


टोयोटा की इस कार के 7-सीटर मॉडल की कीमत 5-सीटर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम हो सकती है. लेकिन अगर इस नई 7-सीटर कार की बाकी गाड़ियों से तुलना करें, तो ये कार प्राइस में अपनी राइवल कारों को कड़ी टक्कर देगी. ग्रैंड विटारा और हायराइडर 7-सीटर की कीमत लगभग एक जैसी हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Powerful Bikes in India: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक, Hero-Jawa के मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI