Toyota Urban Cruiser Hyryder: पिछले कुछ सालों में एसयूवी कार सेगमेंट बहुत तेजी से लोकप्रिय हुआ है. इस सेगमेंट में बड़ी संख्या में बहुत सारे मॉडल्स मौजूद हैं. इसी सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में बहुत पसंद की जा रही है, इसके डिजाइन, इंजन, फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक से होता है. ऐसे में यदि आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस कार के डाउन पेमेंट, फाइनेंस और ईएमआई की डिटेल्स.


कितनी है कीमत 


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,86,000 रुपये है और ये कीमत दिल्ली में ऑन रोड बढ़कर 12,54,345 रुपये होती है.


क्या है फाइनेंस प्लान 


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को आप बस 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं, ऑनलाइन फाइनेंस कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप इस कार के लिए 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 11,54,345 रुपये का लोन लेना होगा, जिसपर 9.8 प्रतिशत की वार्षिक दर ब्याज देय होगा. ऐसे में यदि लोन अवधि को 5 साल मान लिया जाए तो आपको बचे हुए लोन को चुकाने के लिए अगले 60 महीनों तक हर महीने 24,413 रुपये ईएमआई के तौर पर देना होगा. 


इंजन स्पेसिफिकेशन, माइलेज 


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के फाइनेंस और ईएमआई प्लान जानने के बाद आपको इसके इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए. 


इस एसयूवी में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस एक 1.5 लीटर इंजन, 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम, 116 पीएस की पावर प्रोड्यूस करता है. दोनों में ही 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसमें 26.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. 


फीचर्स 


इसमें फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, हेड्स अप डिस्प्ले, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारें, आपको कौन सी है पसंद?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI