Toyota Urban Cruiser HyRyder: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च हुई अपनी एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर के स्ट्रांग-हाइब्रिड वर्जन के दामों में 50,000 रुपये का इजाफा कर दिया है. यह कार एस, जी और वी जैसे तीन ट्रिम्स में स्ट्रांग हाइब्रिड में आती है. अब इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है.
₹50,000 की हुई वृद्धि
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्ट्रांग हाइब्रिड की पूरी रेंज में 50,000 रुपये की वृद्धि की है. हालांकि इसके माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कैसा है पावरट्रेन?
टोयोटा की इस मिडसाइज एसयूवी में एक मजबूत-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है. इस कार में एक 1.5-लीटर TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है. यह इंजन 92hp का पॉवर और 122Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इसे eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस कार में एक 79hp और 141Nm आउटपुट देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा हुआ है.
इसके मजबूत-हाइब्रिड सिस्टम में एक 0.76kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, मजबूत हाइब्रिड में कंपनी 27.97kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है.
इन कारों से होता है मुकाबला
भारतीय बाजार में हाइराइडर का मुकाबला मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से होता है. साथ ही यह कार Kia Seltos,Hyundai Creta और Volkswagen Taigun को टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें :- Kia Seltos Facelift: 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेगा ये बदलाव, सुरक्षा फीचर्स में होगी बढ़ोतरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI