Toyota Urban Cruiser Hyryder: भारत में एसयूवी कारों के सेगमेंट में टोयोटा की फॉर्च्यूनर किंग मानी जाती है. यह एसयूवी हर वीआईपी, नेता, अभिनेता या बिजनेसमैन की पहली पसंद है. हालांकि बहुत से आम लोग भी इस कार को खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसकी कीमत बहुत अधिक होने के कारण इसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन यदि आप भी एक शानदार एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास फर्च्यूनर खरीदने के लिए 40-50 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो आप टोयोटा के उसी भरोसे के साथ कंपनी की ही एक शानदार एसयूवी कार खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत मात्र 10.5 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में भी आपको एक प्रीमियम फील के साथ काफी सारे फीचर्स मिलते हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं पिछले साल लॉन्च हुई टोयोटा की अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के बारे में, जो आपके लिए कम बजट में एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.  


कैसी है ये कार?


टोयोटा हाइराइडर के शुरुआती मॉडल में अलॉय व्हील्स और म्यूजिक सिस्टम के अलावा लगभग अन्य सभी जरूरी फीचर्स मिलते हैं. हालांकि 12 लाख रुपये के प्राइस सेगमेंट क्रेटा, हैरियर, सेल्टोस समेत कई कारें हैं, लेकिन ज्यादा स्पेस और माइलेज के कारण यह एक अच्छा विकल्प है.  


कीमत और माइलेज


टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर बाजार में ई, एस, जी, और वी जैसे चार वैरिएंट में मौजूद है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10.48 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है. यह कार  नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है. यह कार 19.39 kmpl से 27.97 kmpl तक का माइलेज देती है. 


कैसे हैं फीचर्स?


इस कार के टॉप वेरिएंट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


मारुति ग्रैंड विटारा से होती है टक्कर


इस कार की बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा से टक्कर होती है, जो हाइराइडर जैसे सामान प्लेटफार्म और स्पेसिफिकेशन के साथ आती है, इस कार का माइलेज भी इसके बराबर ही है.


यह भी पढ़ें :- मारुति की इस कार के पीछे पगलाये ग्राहक, भारी डिमांड के चलते मिल रहा है 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI