Toyota Hyryder Waiting Period: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2022 की दूसरी छमाही में अपनी मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही लोग इस कार को बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं. इस कार के लिए शुरूआती में तो सब कुछ अच्छा रहा, लेकिन अब इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जिस कारण लोग अब इसके अन्य विकल्प की ओर अधिक ध्यान देने लगे हैं. इससे हाइराइडर का मार्केट खराब हो रहा है, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को हो रहा है, क्योंकि ये दोनों कारें एक ही प्लेटफार्म पर बनाई गई हैं, और दोनों का डिजाइन और लुक भी बहुत हद तक समान है. वहीं टोयोटा की इनोवा हाइक्राॅस एमपीवी के कुछ वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड 1.5 साल से अधिक है. यानि आपको इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. 


हाइराइडर का वेटिंग पीरियड


एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ग्राहकों को हाइराईडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 12-18 महीने का और माइल्ड हाइब्रिड वर्जन को लेने के लिए 8-10 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. 


मारुति उठा रही है फायदा


टोयोटा हाइराईडर के लिए अधिक इंतजार करने के बजाए बहुत सारे लोग मारुति ग्रैंड विटारा को खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसका वेटिंग पीरियड हाइराइडर के मुकाबले काफी कम है. मारुति ग्रैंड विटारा के डेल्टा मैनुअल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 4 महीने, माइल्ड-हाइब्रिड जेटा ट्रिम के लिए 2 महीने और माइल्ड-हाइब्रिड रेंज-टॉपिंग अल्फा ट्रिम के लिए केवल 1 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. जबकि इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स के लिए 4 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. वहीं इसके सीएनजी और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को केवल 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा. 


ग्रैंड विटारा की सेल्स में उछाल


अधिक वेटिंग पीरियड के कारण अर्बन क्रूजर हाइराईडर की बिक्री में बहुत तेज़ी से कमी आई है, जबकि ग्रैंड विटारा को इसका फायदा हुआ है. मई 2023 में हाइराइडर की केवल 3090 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान ग्रैंड विटारा की जहां 8,877 यूनिट्स की सेल हुई. 


कैसा है पावरट्रेन


हाइराइडर में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस है. इसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. यह कंबाइंड तौर पर 114 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 27.97kmpl तक का माइलेज मिलता है. साथ ही इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. 


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, जिसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है और यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा की सेंचुरी सेडान लाइनअप में जल्द आएगी एक नई एसयूवी, जानिए क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI