Toyota Car Price Hike: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर (TKM) ने अपनी इनोवा हाइक्रॉस कार की कीमत में पहली बार 750,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. साथ ही कंपनी ने इसमें वीएक्स (ओ) नाम से एक और नए वेरिएंट को जोड़ा है, जो हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ आता है. जिसमें सात और आठ, दो सीट का विकल्प दिया जाता है. जिसे 26.73 और 26.78 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है.
कीमत
पेट्रोल वेरिएंट-
इनोवा हाइक्रॉस जी-एसएलएफ (7एस)- 18.55 लाख रुपये.
इनोवा हाइक्रॉस जी-एसएलएफ (8एस)- 18.60 लाख रुपये.
इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स (7एस)- 19.40 लाख रुपये.
इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स (8एस)- 19.45 लाख रुपये.
हाइब्रिड वेरिएंट-
इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वीएक्स (7एस)- 24.76 लाख रुपये.
इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वीएक्स (8एस)- 24.81 लाख रुपये.
नई इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वीएक्स (ओ) (7एस)- 26.73 लाख रुपये.
नई इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वीएक्स (ओ) (8एस)- 26.78 लाख रुपये.
इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड जेडएक्स- 29.08 लाख रुपये.
इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड जेडएक्स (ओ)- 29.72 लाख रुपये.
कंपनी ने इनोवा हाइक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, तो इसके सभी हाइब्रिड वेरिएंट पर 75,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.
इंजन
टोयोटा अपनी इनोवा हाइक्रॉस कार में दो इंजन विकल्प की पेशकश करती है. पहला 2.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 174PS की पावर और 209Nm का टॉर्क देता है. और दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन, जो इसे 186PS की पावर और 206Nm का पीक टॉर्क देता है. इस कार में ट्रांसमिशन के लिए सीवीटी ऑटो गियर बॉक्स को जोड़ा गया है, जबकि इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन में ई-सीवीटी ट्रांशमिशन दिया गया है.
केबिन फीचर्स
टोयोटा हाईक्रॉस में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 9 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम, बीच में लेग-रेस्ट के साथ पावर ओटोमन सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, मूड लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पॉवर्ड टेल गेट भी दिया गया है. वहीं एडीएएस फीचर इसके टॉप एंड वेरिएंट में दिया जाता है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में टोयोटा की इस कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, एक्सयूवी400 और हुंडई अल्कजार जैसी गाड़ियों से होता है.
यह भी पढ़ें- Sunroof Cars: सनरूफ वाली कार 'मजा ही नहीं, सजा भी देती है', जान लीजिये कैसे?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI