Toyota Innova Crysta Limited Edition: Innova Crysta Toyota की सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक है और हर महीने इसकी अच्छी खासी संख्या में बिक्री होती है. वहीं हाल ही में इनोवा क्रिस्टा को इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट मिले थे. वहीं अब टोयोटा ने फिर से कई नए फीचर्स के साथ इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. ये ज्यादा लंबे समय के लिए उपलब्ध नहीं है. आइए इस इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन की और भी डिटेल्स जानते हैं.
कमाल के हैं फीचर्स
कुछ समय पहले लॉन्च हुई इनोवा फेसलिफ्ट में क्या बदलाव आया. नए हेडलैंप, ग्रिल और डायमंड कट अलॉय सहित स्टाइल में बदलाव के अलावा, अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल के साथ 7 एयरबैग, इको और पावर ड्राइव मोड आदि हैं. वहीं नई इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन में 360-डिग्री कैमरा व्यू जैसे डिवाइस ऐड किए गए हैं. जो इस बड़ी कार को पार्क करने में काफी मदद करते हैं.
इंजन
वहीं इसमें बड़ी डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 16 कलर डोर एज लाइटिंग भी है. इसमें दूसरी रॉ में बैठे लोगों की सुविधा के लिए वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध है. इंजन की बात करें तो इसमें 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल यूनिट के साथ मैन्युअल/ऑटोमैटिक ऑप्शन दोनों के साथ उपलब्ध हैं.
इतनी है कीमत
यह स्पेशल एडिशन मिडस्पेक ट्रिम पर बेस्ड है. ये वैल्यू फॉर मनी है. पेट्रोल के लिए कीमतें लगभग 17.18 लाख रुपये और डीजल के लिए 18.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं. यह Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 जैसी कारों की जवाब में उतारी गई गई है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किआ कार्निवल की कीमत ज्यादा होने के साथ इनोवा की सीधी टक्कर नहीं है.
ये भी पढ़ें
Volvo ने लॉन्च की नई Volvo S90 और XC60 प्लग-इन हाइब्रिड कार, इन एडवांस फीचर्स से है लैस
Best SUV: इस पॉपुलर SUV को जमकर खरीद रहे ग्राहक, 8 महीने तक हुआ वेटिंग पीरियड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI