Toyota Innova Crysta Price: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज अपनी मोस्ट डिमांडिंग एमपीवी इनोवा क्रिस्टा डीजल के दो टॉप वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया. नई क्रेटा चार वेरिएंट (जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स) में उपलब्ध है, जिसमें जी और जीएक्स वेरिएंट की कीमतों की जानकारी कंपनी पिछले महीने ही दे चुकी है और आज कंपनी ने इसके वीएक्स और जेडएक्स की कीमतें भी सार्वजानिक कर दीं.


कीमतें


जेडएक्स वेरिएंट 7-सीट लेआउट की कीमत 25.43 लाख रुपये रखी गयी है. वहीं 8-सीट के साथ आने वाला वीएक्स वेरिएंट 23.84 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा. वहीं इसके 7 सीटर वेरिएंट को 23.79 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग पहले से ही ओपन कर रखी हैं. जिसे अपने आसपास के डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये है.


क्या कुछ किया गया है बदलाव


नई इनोवा क्रिस्टा 2023 में कुछ छोटे मोटे बदलाव देखने को मिलते हैं. जैसे इसमें दी गयी क्रोम इंसर्ट्स के साथ ट्रॅपेजॉइन्डाल ब्लैक ग्रिल, बम्पर में थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन हेडलाइट को सामान रखा गया है. इसके अलावा इसके डैशबोर्ड के लेआउट और डिजायन को भी पहले की तरह ही रखा गया है. जबकि इसमें नए और बड़े इंफोटेनमेंट स्क्रीन की पेशकश की गयी है.


फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो, इसके फ्रंट और रियर में सेफ्टी के लिए कुल 7 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी, 8 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एपल और एंड्राइड के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, व्हीकल ट्रैकिंग, जिओफेसिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


पावर ट्रेन


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन के साथ आती है जिसमें 2.4L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो 150ps की अधिकतम पावर और 343Nm का पीक टॉर्क देता है. इसे 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस गाड़ी को पांच कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है, जिसमें सुपर वाइट, एटीट्यूड ब्लैक माइका, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज, सिल्वर मैटेलिक और प्लैटिनम वाइट पर्ल शामिल है.


इनसे होता है मुकाबला


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में एमजी हैक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 टाटा सफारी, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- देखिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का प्राइस कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI