Car Comparison: देखिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस का प्राइस और फीचर्स कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?
Toyota Innova Crysta vs Hycross: टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा खरीदें या हाइक्रॉस? पढ़ें यह आर्टिकल और जानें किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा.
![Car Comparison: देखिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस का प्राइस और फीचर्स कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे? Toyota Innova Crysta vs Hycross See which one is best between Toyota Innova Crysta and Innova Hycross Car Comparison: देखिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस का प्राइस और फीचर्स कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/a87290b1f64aebdecc042523e0623de21683182302624456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Innova Crysta vs Hycross: हाल ही में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की बाजार में वापसी की है. टोयोटा इंडिया ने इस एमपीवी की आधिकारिक कीमतों की घोषणा कर दी है. 2023 क्रिस्टा की कीमतें 19.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप-स्पेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 25.43 लाख रुपये है. हालांकि, यह एमपीवी बाजार में इनोवा हाइक्रॉस को टक्कर देगी. आइए देखते इन दोनों कारों का कंपेरिजन.
इनोवा क्रिस्टा
2023 इनोवा क्रिस्टा में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2.4-लीटर डीजल इंजन का एकमात्र विकल्प मिलता है. इसमें कोई भी पेट्रोल या ऑटोमेटिक का विकल्प उपलब्ध नहीं है. यह इंजन 150 hp की पॉवर और 343 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें नया फ्रंट डिजाइन मिलता है. यह 7-सीटर और 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ तीन वेरिएंट GX, VX और ZX में उपलब्ध है. GX और VX ट्रिम्स में भी फ्लीट का भी विकल्प मिलता है. क्रिस्टा के प्राइवेट और फ्लीट दोनों मॉडल की कीमत 19.99 लाख रुपये है. कीमत में मामूली अंतर के साथ ZX ट्रिम में 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मिलता है. टॉप एंड ZX क्रिस्टा में पहले की तरह पावर्ड ड्राइवर साइड सीट, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सात एयरबैग, रियर पार्किंग डिकर्स एबीएस ईएससी और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इनोवा हाईक्रॉस
2023 इनोवा हाइक्रॉस में अधिक शानदार और ज्यादा फीचर के साथ आती है. इसमें 2.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ अपडेटेड ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है, जो 172 hp की पॉवर जेनरेट करता है. हाई वेरिएंट में इस इंजन को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इसमें CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ई ड्राइव ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें एक नया एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है. हाईक्रॉस 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और इसके 3 वेरिएंट मौजूद हैं. इसकी कीमतें 18.30 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो कि टॉप-एंड मॉडल के लिए 25.07 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इसमें ऑटो एलईडी हेडलैंप, 8 इंच की टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, टीपीएमएस, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर-पैनोरमिक सनरूफ सहित ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसके हाई वेरिएंट में लेवल 2 एडीएएस मिलता है.
निष्कर्ष
दोनों एमपीवी अपने आप में बेहतरीन हैं, लेकिन यदि आप एक डीजल इंजन चाहते हैं तो क्रिस्टा खरीद सकते हैं, लेकिन यदि आप एक हाईब्रिड कार चाहते हैं तो हाइक्रॉस आपके लिए सही रहेगी. हालांकि अभी इसके लिए वेटिंग पीरियड 2 साल के करीब है.
यह भी पढ़ें :- जावा-येज्दी मोटरसाइकिल ने अपने लाइनअप को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार किया अपडेट, कीमतें भी बढ़ीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)