कार मैन्युफैक्चरर कंपनी टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने ऐलान किया है कि वह अपने मल्टी पर्पस कार इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की कीमतों में अगले महीने से दो फीसदी तक का इजाफा करेगी. टोयोटा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में एक अगस्त, 2021 से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. लागत में वृद्धि के कारण वाहन के दाम में बढ़ोतरी की गई है.


इसलिए बढ़ रहे दाम
कंपनी ने कहा, "एक ग्राहक केंद्रित कंपनी होने के नाते हम कस्टमर्स पर बढ़ती कॉस्ट को कम करके उन्हें क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं." कंपनी ने कहा कि रोडियम और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं की कीमतें पिछले एक साल में काफी बढ़ गई हैं. इस अवधि के दौरान इस्पात की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से कार के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.


इतनी है कीमत
Innova Crysta के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.52 लाख रुपये (7-सीटर), 16.57 लाख रुपये (8-सीटर) से 22.74 लाख रुपये तक है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपये (7-सीटर), 16.95 लाख रुपये (8-सीटर) से 24.59 लाख रुपये है.


ये हैं फीचर्स
Innova Crysta में डायमंड कट के 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें 9.0-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. कार में एयर प्यूरिफायर और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है. कार के हेडलैम्प्स को भी अपडेट किया गया है और अब इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प और नया बम्पर भी शामिल किया है.


इंजन
अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो Innova Crysta में 2.4-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. इसका मैनुअल वेरिएंट 150Bhp की मैक्सिमम पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में टॉर्क 360 Nm कर दिया गया है. कार में 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन 166 Bhp की मैक्सिमम पावर और 245 Nm की पीक टॉर्क देता है. पेट्रोल इंजन में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.


Tata और  Honda भी बढ़ाएंगी दाम
वहीं टोयोटा से पहले टाटा और हौंडा जैसी कार निर्माता कंपनियां भी अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं. यानी अगले महीने से कार खरीदना महंगा होने वाला है. ऐसे में आपके पास अभी कार खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अगर आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसी महीने खरीद लीजिए.


ये भी पढ़ें


Hyundai Alcazar 7 सीटर SUV को भारत में मिल रहा जबरदस्त रेस्पॉन्स, सिर्फ इतने दिन में की 11 हजार बुकिंग


Tata ने सिर्फ 5 महीने में बनाई इस कार की 10 हजार यूनिट्स, SUV सेगमेंट में मिल रहा जबरदस्त रेस्पॉन्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI