Toyota Innova Hycross: टोयोटा की इस 8 सीटर कार के दीवाने हुए लोग, दमदार पावरट्रेन और कीमत इतनी
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है. पिछले महीने इस कार की करीब 9 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स सेल हुई है. वहीं इसमें 8 लोगों के बैठने की जगह है.
![Toyota Innova Hycross: टोयोटा की इस 8 सीटर कार के दीवाने हुए लोग, दमदार पावरट्रेन और कीमत इतनी Toyota Innova hycross 8 seater car best selling family car sales report june 2024 engine features mileage price rival tata safari Toyota Innova Hycross: टोयोटा की इस 8 सीटर कार के दीवाने हुए लोग, दमदार पावरट्रेन और कीमत इतनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/e525468bdfb4e8a066461657ecec83bf17206686673311071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Innova Hycross: टोयोटा भारतीय मार्केट में अपनी दमदार गाड़ियों के लिए एक प्रमुख कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. टोयोटा की गाड़ियों को देश में काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है. इसी बीच टोयोटा की 8 सीटर कार इनोवा हाइक्रॉस की सेल में पिछले महीने काफी ऊछाल देखने को मिला है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की डिमांड बाजार में काफी तेजी से बढ़ी है. वहीं इस कार में दमदार पावरट्रेन के साथ जबरदस्त फीचर्स भी मिल जाते हैं.
पिछले महीने इतने यूनिट्स की हुई सेल
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो जून 2024 में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है. पिछले महीने टोयोटा की कुल गाड़ियों की बिक्री 25,751 यूनिट्स रही. इसमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की 9412 यूनिट्स की सेल हुई जिसके बाद ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई. दूसरे स्थान पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर रही जिसकी पिछले महीने 4275 यूनिट्स की सेल हुई.
दमदार पावरट्रेन
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में कंपनी ने ताकतवर इंजन दिया हुआ है. इसमें 1987 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 183.72 बीएचपी की मैक्स पावर जनरेट करता है. वहीं ये पैट्रोल और हाइब्रिड दोनों पर चलने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 8 लोगों की बैठने की जगह है. कंपनी के अनुसार ये कार 16.13 से 23.24 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है.
बेहतरीन फीचर्स
अब इस 8 सीटर कार के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालीटी कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, किलेस एंट्री, पैडल शिफ्टर्स, यूएसबी चार्जर जैसे कई धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया हुआ है. ये कार 6 एयरबैग से लैस है.
क्या है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है. वहीं ये कार टाटा सफारी, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों की सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Car Tips: लो फ्यूल पर चलाते हैं Car तो हो जाइए सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)