Toyota Innova Hycross: टोयोटा की गाड़ियों की भारतीय बाजार में खूब डिमांड देखने को मिल रही है. टोयोटा की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड छह महीने से लेकर एक साल तक पहुंच गया है. टोयोटा के अलग-अलग मॉडल्स पर ये वेटिंग पीरियड अलग-अलग है. इन मॉडल्स में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर देखने के लिए मिल रहा है. इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड में बदलाव लोकल डीलरशिप के अनुसार भी कम या ज्यादा कम हो सकता है.


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) एक शानदार कार है. ये कार दो पावरट्रेन के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 2.0-लीटर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल यूनिट का इंजन मिल रहा है, जिससे 173 hp की पावर मिलती है. इसके साथ ही टोयोटा की इस कार में 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट का वेरिएंट भी है, जिससे 184 hp की पावर जेनेरेट होती है. 


टोयोटा की इस कार के नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड जून 2024 में छह महीने चला गया है. वहीं इसके हाइब्रिड मॉडल की बात करें, तो इसका वेटिंग पीरियड 14 महीने तक पहुंच चुका है. टोयोटा ने दूसरी बार ZX और ZX(O) की बुकिंग को रोक दिया है. इससे पहले अप्रैल 2023 में कंपनी ने कार की सप्लाई में प्रॉब्लम के चलते इस कार की बुकिंग को बंद कर दिया था. वहीं, एक साल बाद इस समस्या के समाधान के बाद कंपनी ने वापस इस मॉडल की बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी.


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस शुरू से ही कंपनी के मोस्ट पॉपुलर मॉडल में से एक है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है.


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का वेटिंग पीरियड


अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस गाड़ी की आज बुकिंग करने पर आपको इस गाड़ी की डिलीवरी छह महीने बाद मिलेगी, क्योंकि इस कार का वेटिंग पीरियड करीब छह महीने पहुंच गया है.  टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कोई राइवल कंपनी है, लेकिन आप इस कार का कंपेरिजन मार्केट में मौजूद छोटी MPVs के साथ कर सकते हैं.


टोयोटा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन लगा है, जिससे 150 hp की पावर मिलती है और 343 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का ट्रांसमिशन भी लगा है. मार्केट में ये कार चार ट्रिम्स में मौजूद है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें


Kawasaki Ninja Bike: कावासकी निंजा ZX-6R में आए नए कलर वेरिएंट, भारत में भी होंगे शामिल?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI