Innova Hycross Waiting Period: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कुछ समय पहले ही देश में अपनी नई एमपीवी कार इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया था. इस कार को पेट्रोल और पेट्रोल के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाया गया है. इस एमपीवी के पेट्रोल बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.3 लाख रुपये, जबकि टॉप-एंड स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए एक्स शोरूम कीमत 28.97 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को ग्राहक डीलरशिप या ऑनलाइन दोनों तरीकों से ₹50,000 की टोकन मनी जमा करके बुक कर सकते हैं.  


दो सीटिंग लेआउट का है विकल्प


इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी को दो जी(G) और जीएक्स(GX) जैसे दो ट्रीम्स में लाया गया है. इसके पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन में वीएक्स(VX), जेडएक्स(ZX) और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट हैं, जबकि G, GX और VX वैरिएंट में 7 और 8-सीटर दोनों लेआउट का विकल्प मिलता है. वहीं इसके टॉप-एंड ZX और ZX(O) वैरिएंट में केवल 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा.  


कितना है वेटिंग पीरियड?


इनोवा एक ऐसी एमपीवी कार है, जिसकी डिमांड हमेशा रहती है. इसी तरह Hycross के लिए भी बहुत तगड़ी डिमांड है. कुछ डीलर्स के पास इसके टॉप-एंड वैरिएंट के लिए 1 साल तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. वहीं इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड के लोअर वेरिएंट के लिए करीब 10 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. हालांकि, इसके गैर-हाइब्रिड वेरिएंट की डिमांड कुछ कम है, जो की 2 से 3 महीने में ही उपलब्ध है. 


कैसा है इंजन?


इनोवा हाईक्रॉस में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और एक 2.0-लीटर एटकिन्सन साइकिल स्ट्रिंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल है. इसका हाइब्रिड पावरट्रेन कंबाइंड रूप से 184hp की पॉवर जेनरेट करता है. इस कार में एक ई-ड्राइव ट्रांसमिशन दिया गया है. बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन 172hp की पॉवर और 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस कार के हाइब्रिड वर्जन में 23.24 kmpl के माइलेज का दावा किया गया है. जबकि इसके नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से 16.13kmpl की माइलेज मिलने का दावा किया गया है.


यह भी पढ़ें :- मारुति ने ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया अपनी एरिना प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज, अल्टो के10 से लेकर अर्टिगा तक शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI