Toyota Innova Hycross: भारतीय मार्केट में हाइब्रिड गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड है. इसी बीच टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) पर लोग दिल खोलकर पैसे लुटा रहे हैं. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है. वहीं इस कार की जबरदस्त डिमांड के बीच कंपनी ने कुछ वेरिएंट्स की बुकिंग भी बंद कर दी है. इसके नए वेरिएंट पर भी जबरदस्त डिमांड है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग पर करीब 13 महीनों की वेटिंग पीरियड चल रही है.


इतना लंबा वेटिंग पीरियड


टोयोटा इनोवा के पैट्रोल वेरिएंट पर 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. वहीं जुलाई 2024 में टोयोटा इनोवा के हाइब्रिड वेरिएंट पर 13 महीनों तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. हालांकि इस 8 सीटर कार के जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट की बुकिंग कंपनी ने अस्थाई रूप से बंद कर रखी है.


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पावरट्रेन


इस कार के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2 लीटर का पैट्रोल इंजन दिया हुआ है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. ये इंजन 186 पीएस की मैक्स पावर के साथ 206 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसके हाइब्रिड मॉडल के साथ ई-सीवीटी ट्रांसमिशन तो वहीं नॉन-हाइब्रिड मॉडल में सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है.


जोरदार फीचर्स


टोयोटा की इस 8 सीटर एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया हुआ है. साथ ही इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पेनोरेमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. इसके साथ ही कार में एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.


कितनी है कीमत


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है. वहीं कंपनी के अनुसार इस कार का स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 21.1 किमी का माइलेज प्रदान करता है. बाजार में यह कार महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आई सिट्रोएन बेसाल्ट की इंटीरियर डिटेल्स, जानें क्या मिलेगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI