Toyota Innova Hycross के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं लोग, कितनी है इस कार की रियल माइलेज?
Toyota Innova Hycross Hybrid Long Term Review: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का टॉप मॉडल हाईब्रिड वेरिएंट है. ये कार शहर में चलाने पर कितना माइलेज देती है और क्रिस्टा की तुलना में कितनी अलग है, यहां जानिए.
![Toyota Innova Hycross के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं लोग, कितनी है इस कार की रियल माइलेज? Toyota Innova Hycross hybrid review know real mileage of most selling MPV car price 30 lakh Toyota Innova Hycross के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं लोग, कितनी है इस कार की रियल माइलेज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/b02df08d851ff5e4eba7db822b7df71a1738141670024707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Innova Hycross Hybrid Review: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है. टोयोटा की इस कार के लिए लोन लाइन लगाकर खड़े हैं. इनोवा हाईक्रॉस की एक्स-शोरूम प्राइस 20 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख रुपये तक जाती है. इस प्राइस-रेंज में ये गाड़ी बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. इनोवा हाईक्रॉस के टॉप-एंड मॉडल हाईब्रिड वर्जन की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है. टोयोटा की ये कार इनोवा क्रिस्टा से कितनी अलग है, आइए जानते हैं.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की माइलेज
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को हमने करीब 5,000 किलोमीटर तक चलाकर देखा. कंपनी का दावा है कि ये कार 23 kmpl की माइलेज देती है. वहीं इस गाड़ी की रियल वर्ल्ड रेंज 14 kmpl है. ईको मोड और एक्सीलिरेशन कैप के साथ ये कार 16 kmpl की माइलेज देती है. इसका मतलब ये है कि इस प्राइस-रेंज की गाड़ियों में इनोवा हाईक्रॉस हाईब्रिड बाकी बड़ी MPV और SUV से ज्यादा माइलेज देती है. हमने इस कार की टंकी को फुल कराने के बाद एक रोड ट्रिप की, जिससे इस कार को आसानी से 800 से 900 किलोमीटर तक चलाया जा सका.
टोयोटा की कार का ड्राइविंग एक्सपीरियंस
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है. इनोवा क्रिस्टा की तुलना में इस गाड़ी को ड्राइव करना आसान है. वहीं शहरों में भी कम स्पीड पर इस कार को इलेक्ट्रिक साइलेंस के साथ चलाया जा सकता है. कम स्पीड पर भी इस गाड़ी की राइड क्वालिटी बेहतर है. ये कार एफर्टलैस ट्रिपिल डिजिट स्पीड तक पहुंच जाती है.
इनोवा हाईक्रॉस हाईब्रिड का इंटीरियर
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी का केबिन भी शानदार है. इस कार में बैठने के लिए काफी स्पेस मिलता है. टोयोटा की कार की सेकंड रो में भी स्पेस काफी है जो कि इस रेंज की कार में काफी बेहतर माना जा सकता है. देखा जाए तो हाईब्रिड कारें बेस्ट माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं जो कि ये गाड़ी है. इसके साथ ही इसे ड्राइव करना भी आसान है.
यह भी पढ़ें
30 जनवरी को लॉन्च होगी KTM की ये धांसू बाइक, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुआ खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)