Toyota Car Price Hike: भारत में पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों में शामिल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने फिर से अपनी इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. इस साल इस एमपीवी कार की कीमतों मे ये बढ़ोत्तरी दूसरी बार की गयी है. जानकारी के अनुसार, इस एमपीवी की कीमतों में 27,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. हालांकि कीमतों में किया गया ये इजाफा इस कार के हाइब्रिड वेरिएंट पर किया गया है.
अब कितनी होगी कीमत
कंपनी ने अपनी इस एमपीवी के दामों में 27,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है. अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के वीएक्स ट्रिम खरीदने के लिए 25.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे. इसके अलावा अब पेट्रोल इंजन के साथ एंट्री-लेवल 'जी' वेरिएंट के लिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती कीमतें 18.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होंगी. वहीं हाइब्रिड इंजन के साथ टॉप-स्पेक जेडएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इनोवा हाइक्रॉस क्यों है खास
इस कार ने भारतीय ऑटो बाजार में डीजल इंजन का ऑप्शन न होने के बावजूद भी अच्छी पकड़ बना ली है. इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड 2.0L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 172bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
वहीं इसके हाइब्रिड पावरट्रेन में 2.0l 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है. जिसका कुल पावर आउटपुट 184.8bhp की पावर और 206Nm का पीक टॉर्क है.
इनोवा क्रिस्टा से कितनी अलग है हाइक्रॉस
इसके डायमेंशन की बात करें तो, इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले इनोवा हाइक्रॉस 20 mm लंबी, 20 mm चौड़ी है. इसके अलावा इसके अगले और पिछले पहियों के बीच 100 mm एक्स्ट्रा जगह भी है. इस साल हाइक्रॉस की कीमत में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की गयी है. बावजूद इसके इस गाड़ी की बिक्री में कोई कमी देखने को नहीं मिली है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI