Toyota Innova Hycross: देखिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस क्रॉसओवर का फर्स्ट लुक, जल्द होगी भारत में लॉन्च
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही भारत में अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस को पेश करेगी, देखें क्या कुछ होगा खास.
Toyota Innova Hycross Look: टोयोटा इंडोनेशिया ने नई पीढ़ी के इनोवा के लिए पहला टीजर जारी किया है, जिसे भारत में इनोवा हाइक्रॉस के नाम से जाना जाएगा. यह इस एमपीवी के लिए लंबे इंतजार के बाद नई पीढ़ी है जिसमें काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसका दिलचस्प डिजाइन इसे एक क्रॉसओवर के रूप में प्रदर्शित करता है. यह नई इनोवा हाइक्रॉस एक एसयूवी जैसी दिखती है.
डिजाइन
इसके बम्पर के निचले हिस्से पर एक बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल देखने को मिलती है, जबकि हेडलैम्प डिजाइन अपने आप में काफी प्रीमियम लगता है. बोनट और बम्पर के डिजाइन को देखकर यह पता चलता है कि नई इनोवा में एसयूवी जैसा लुक मिलेगा और इसका बाकी का डिजाइन भी मौजूदा वर्जन से काफी बड़ा होगा. मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की तुलना में, नई इनोवा हाइक्रॉस एक नए टेल-लैंप डिजाइन के साथ एक एसयूवी की तरह बड़ी नजर आएगी.
पावर्ट्रेन
साथ ही इसमें एक बड़ा बदलाव यह है कि नई इनोवा हाइक्रॉस TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी है और अब इसमें पुराना लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म नहीं देखने को मिलेगा. यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी. माइलेज बढ़ाने के लिए हाइब्रिड इनोवा हाइक्रॉस में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा.
इंटीरियर
इंटीरियर बहुत अधिक शानदार होने के साथ-साथ बहुत सारी तकनीक से लैस और आरामदायक भी होगा. नई इनोवा हाइक्रॉस को इंडोनेशिया के बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसके जल्द ही पेश होने की उम्मीद है.
नई इनोवा हाइक्रॉस इस बार अधिक प्रीमियम और लग्जरी होगी. जबकि पहली बार यह मौजूदा क्रिस्टा की तरह डीजल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं होगी. टोयोटा स्पष्ट रूप से अपने फ्यूचर प्रॉडक्ट्स को एक हाइब्रिड भविष्य के रूप में देख रही है. जिसमें आने वाले कई मॉडल्स इस तकनीक से लैस होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद Hyrcross सबसे बड़ी कारों में से एक होगी. यह मौजूदा Innova Crysta से थोड़ा ऊपर स्थित होने के कारण कंपनी एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगा.