Innova Hycross: भारतीय सड़कों पर 7-सीटर एमपीवी के सेगमेंट में अपनी अलग और मजबूत पहचान बना चुकी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टोयोटा इनोवा जल्द ही एक नए अवतार में दिखने को मिलेगी. यह नई गाड़ी पहले से बहुत ज्यादा अलग होगी. इसकी लांचिंग अगले कुछ महीनों में की जा सकती है. इस कार को हल ही में टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है. यह नई कार भारतीय बाजार ने इनोवा क्रिस्टा की जगह लेगी.  


मिलेगा नया हाइब्रिड पॉवरट्रेन


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को हाइब्रिड पॉवरट्रेन से लैस किया जा सकता है. जैसा की अभी हाल ही लॉन्च हुई टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर में देखने को मिला था. जिससे यह पता चलता है है कि इनोवा हाइक्रोस में भी शानदार माइलेज देखने को मिलेगा. यह कार ग्लोबल मार्केट में अगले महीने अनवील की जा सकती है.  


टेस्टिंग के दौरान कार में क्या दिखा?


टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में इनोवा हाइक्रॉस पूरी तरह से ढकी हुई थी. जिस कारण इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं पता चल सकी है. हालांकि इसका आकार एक एमपीवी जैसा नजर आया और इसमें एक बिलकुल नया डिजाइन मिलने की संभावना है. इसके तीसरी पंक्ति के विंडो का शेप ट्रेगुलर दिख रहा था, साथ ही इसमें हेडलैंप और टेललैंप भी नए एंगुलर शेप में दिया गया है.  


कैसा होगा पॉवरट्रेन?


Innova Hycross में 2 तरह के इंजन का विकल्प मिल सकता है. लेकिन इनमें कोई भी डीजल इंजन नहीं होगा. ये दोनों ही इंजन हाइब्रिड तकनीक से लैस पेट्रोल यूनिट्स होंगे. इनमें से एक माइल्ड हाइब्रिड इंजन और दूसरा एक स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन होगा. स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन में ऑल-इलेक्ट्रिक मोड मिल सकता है. इस कार में HyRyder वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 


कब होगी लॉन्च?


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को अगले महीने नवंबर 2022 में वैश्विक तौर पर पेश किया जा सकता है. इस कार की डिलीवरी अगले साल शुरू होने की उम्मीद है और इसके कीमतों का खुलासा भी अगले ही वर्ष किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :- शानदार लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आती हैं ये बाइक, जानें कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI