Toyota Innova Hycross vs Innova Crysta: टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस को पेश कर दिया है. कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग लेने के साथ, इसकी बिक्री शुरू कर देगी. हमने इस कार को चलाकर देखा, तो इस कार के हाइब्रिड पॉवरट्रेन, फीचर्स और कंफर्ट ने हमें प्रभावित किया. इसका इनोवा क्रिस्टा से क्या मुकाबला है हम इस पर बात करेंगे. हालांकि, टोयोटा अपनी नई हाईक्रॉस के साथ इनोवा के डीज़ल इंजन की बिक्री भी जारी रखेगी. इसलिए प्रीमियम एसयूवी खरीदने वालो के लिये हम यहां दोनों की तुलना करने जा रहे हैं.


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस vs इनोवा क्रिस्टा


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा की तुलना में बड़ी और लंबी है. इस कार को नए प्लेटफॉर्म मोनोकोक पर तैयार किया गया है और इनोवा क्रिस्टा लेडर फ्रेम प्लेटफार्म पर बेस्ड है. इसलिए इस मामले में दोनों एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. वहीं इनोवा हाईक्रॉस में अपराइट डिजाइन, बड़े फ्रंट एंड के साथ एक प्रीमियम स्टांस है. जबकि इनोवा क्रिस्टा भी एक एमपीवी के मामले में काफी कुछ है.


फीचर्स


हालांकि, मजबूती के मामले में दोनों कार शानदार हैं. लेकिन नए डेशबोर्ड के साथ हाईक्रॉस अंदर से ज्यादा प्रीमियम लुक देती है. इसका नया टचस्क्रीन क्रिस्टा की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखता है. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बड़ी टचस्क्रीन दी गयी है. इसके अलावा फीचर्स के मामले में भी इनोवा हाईक्रॉस क्रिस्टा पर भारी पड़ती हुई दिखती है. जैसे हाईक्रॉस में पैनोरमिक सनरूफ, कूल्ड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, पावर्ड हैंड ब्रेक, प्रीमियम जेबीएल ऑडियो सिस्टम, मल्टी जोन एसी के साथ भी काफी कुछ दिया गया है. जबकि पीछे की सीट भी ओटोमन एक्सटेंडेड फीचर के साथ दी जाती है. इसके अलावा हाईक्रॉस में ADAS लेवल 2 की सुविधा भी दी गयी है. ये सभी फीचर्स आपको क्रिस्टा में नहीं मिलते.


केबिन


स्पेस के मामले में भी इनोवा हाईक्रोस लंबे व्हीलबेस और एक बड़े केबिन के साथ आती है. जिसकी वजह से इसमें क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिल जाता है. 


इंजन


अगर दोनों MPV के इंजन की बात करें तो, हाईक्रॉस अभी केवल पेट्रोल विकल्प के साथ उपलब्ध है और वहीं इसके हाइब्रिड सेटअप को अभी तैयार किया जा रहा है. जिसमें 2.0l के यूनिट का प्रयोग किया जायेगा. जो लगभग 184 bhp की पावर जनरेट करेगा. वहीं इनोवा क्रिस्टा डीज़ल-पेट्रोल के साथ-साथ मनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प के साथ मौजूद है.


माइलेज


इनोवा हाईक्रॉस का एक बार टैंक फुल करने पर 1,000 किमी से ज्यादा चलने की क्षमता है, जिससे ये क्रिस्टा के मुकाबले थोड़ी किफायती है.


ग्राउंड क्लीयरेंस


ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो, दोनों MPV इस मामले में समान हैं. लेकिन दोनों कारों को ड्राइव करने के बाद हाईक्रॉस की ड्राइविंग इनोवा से ज्यादा बेहतर एक्सपेरिएंस देती है.


निष्कर्ष


इनोवा हाईक्रॉस फीचर, केबिन स्पेस, ड्राइविंग जैसी तमाम चीजों के साथ क्रिस्टा से काफी आगे है. वहीं इसमें केवल एक डीजल इंजन की कमी है, जो क्रिस्टा में मौजूद है.


यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे हैं 17 नए ड्राइविंग इंस्टीट्यूट, रायबरेली से होगी शुरुआत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI