Toyota Innova Hycross Booking Re-open: टोयोटा ने अपने दो वेरिएंट्स की बुकिंग को फिर से शुरू कर दिया है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के ZX और ZX (O) की बुकिंग को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल महीने में बंद कर दिया था. वहीं इस साल 2024 में 1 अप्रैल से कंपनी ने फिर एक बार इन मॉडल्स के ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. इसकी जानकारी टोयोटा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. वहीं टोयोटा ने 1 अप्रैल से अपनी कार की कीमतों में भी इजाफा किया है. इनोवा हाईक्रॉस के इन दोनों मॉडल के दाम में भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी की गई है.


क्यों रुकी थी इन वेरिएंट्स की बुकिंग?


टोयोटा ने अपने इन दोनों वेरिएंट्स के प्रोडक्शन को बंद नहीं किया था. डीलर सोर्स के मुताबिक, कस्टमर्स को अपने ऑर्डर देरी से मिल रहे थे. जब टोयोटा ने पिछले साल जनवरी में हाईक्रॉस को डिलीवर करना शुरू किया, तब ये टॉप-स्पेक हाइब्रिड वेरिएंट्स की डिमांड मार्केट में काफी थी. इसी हाई डिमांड के चलते कंपनी ने ZX और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग को बंद कर दिया था.


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का पावरट्रेन


टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 173 HP की पावर जेनेरेट होती है और 209 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं इसके 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन से 184 HP की पावर मिलती है.


टोयोटा हाईक्रॉस की नई कीमत


टोयोटा ने अपनी कई कारों के मॉडल्स की कीमत में 1 फीसदी का इजाफा किया है. टोयोटा की गाड़ियों की ये नई कीमतें 1 अप्रैल 2024 से लागू हो गई हैं. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 25.97 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये के बीच है. कीमतों के बढ़ने के बाद पिछले साल के मॉडल से साल 2024 के मॉडल में 15 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इसके नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 19.77 लाख रुपये से 19.82 लाख रुपये के बीच है.


ये भी पढ़ें


Skoda Superb हुई री-लॉन्च, भारत में आई सिर्फ 100 कारें, 190 HP की मिलेगी पावर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI