नई दिल्ली: जापान बेस्ड कार मैन्युफैक्चरर कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर अपनी सेडान कार इटियोस का प्रोडक्शन भारत में बंद करने जा रही है. दरअसल नए व्हीकल एक्ट के तहत अप्रैल 2020 तक सभी बीएस 4 मॉडल की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. जिसको देखते हुए सभी देश की सभी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनियां अपनी गाड़ियों को बीएस 6 में अपग्रेड कर रही हैं. हालांकि कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो लागत बढ़ने के वजह से अपग्रेडेशन नहीं कर पार रही हैं.


बता दें कि टोयोटा इटियोस अपनी बेहतरीन इंजन क्वालिटी के साथ भारत में तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. गाड़ी को कंपनी ने 1.4 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस किया है. जिससे डीजल इंजन पर 68 एचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. वहीं पेट्रोल इंजन में 90 एचपी की पावर के साथ 132 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. इटियोस 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है.


वहीं इटियोस मॉडल की हैचबैक कार लीवा और इटियोस क्रॉस डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. डीजल इंजन में 1.4 लीटर क्षमता के साथ 80 एचपी की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. इटियोस वेरियंट की गाड़ियां अच्छे परफार्मेंट के बावजूद भारतीय मार्केट में अपनी जगह नहीं बना पाईं हैं. जिसके चलते कंपनी ने जनवरी से अपनी बीएस 4 मानक वाली गाड़ियों का उत्पादन बंद कर दिया है. हालांकि टोयोटा ने अभी तक इन गाड़ियों को मार्केट से हटाने का कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.


ये भी पढ़ें: 


महज 25 हजार में बुक करें Hyundai की नई Verna, इस बार होंगे बड़े बदलाव


टेस्ला ने पूरा किया 1 मिलियन कारों का प्रोडक्शन, एलन मस्क ने किया ट्वीट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI