Toyota Hilux: खरीदना चाहते हैं टोयोटा Hilux, तो आपके लिए आई बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने घटाई कीमतें
इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक का बाजार में सबसे अपने नजदीकी कंपीटीटर इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 23 लाख रुपये से 27 लाख रुपये के बीच है.
Toyota Hilux Price Down: जापानी वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर ने भारत में अपनी लाइफस्टाइल पिकअप हिलक्स की कीमतों में कटौती की है. यह गाड़ी स्टैंडर्ड और हाई जैसे दो ट्रिम्स में आती है. कीमतों में यह कटौती सिर्फ स्टैंडर्ड ट्रिम के लिए की गई है, वहीं हाई ट्रिम की कीमतों को बढ़ाया गया है.
क्या हुआ है कीमतों में बदलाव
कीमतों में बदलाव के बाद टोयोटा हिलक्स की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत अब 3.59 लाख रुपये की कमी के साथ 30.40 लाख रुपये हो गई है, जो कि इसके स्टैंडर्ड ट्रिम के लिए है. हालांकि, हाई एमटी और हाई एटी वेरिएंट की कीमत में क्रमश: 1.35 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये का इजाफा भी किया गया है, जिसके बाद हिलक्स के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 37.90 लाख रुपये हो गई है.
टोयोटा हिलक्स का डिजाइन
टोयोटा हिलक्स, डबल-कैब बॉडी स्टाइल के साथ अति है. इसके फ्रंट में एक बड़ा हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें वील आर्च पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ ब्रीफिंग की गई है, जिससे इसके ऑफ-रोडर लुक में इजाफा होता है. रियर में बहुत सारे क्रोम वर्क के साथ एक सिंपल डिजाइन दिया गया है, जो एक ट्रेडिशनल ट्रक जैसा लगता है. इसकी लंबाई 5,325mm, चौड़ाई 1,855mm, ऊंचाई 1,815mm और व्हीलबेस 3,085mm है.
इंटीरियर और फीचर्स
हिलक्स का इंटिरियर बहुत हद तक फॉर्च्यूनर से मिलता जुलता है, हालांकि डैशबोर्ड लेआउट थोड़ा अलग है, इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कैसा है पावरट्रेन?
हिलक्स और फॉर्च्यूनर को समान प्लेटफार्म पर बनाया गया है. दोनों को बनाने के लिए टोयोटा की IMV लैडर-फ्रेम चेसिस का उपयोग किया गया है. इसमें एक 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 204hp की पॉवर और 420 Nm का टार्क (ऑटोमेटिक में 500 Nm) जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हिलक्स में स्टैंडर्ड तौर पर फोर व्हील ड्राइव के साथ आगे और पीछे इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी मिलता है.
किससे होता है मुकाबला
इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक का बाजार में सबसे अपने नजदीकी कंपीटीटर इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 23 लाख रुपये से 27 लाख रुपये के बीच है.