Toyota Fortuner Sound System Discontinued: अधिकतर कार ग्राहक अपनी गाड़ी में बेहतरीन म्यूजिक का आनंद लेने के लिए जेबीएल के म्यूजिक सिस्टम को पसंद करते हैं. टोयोटा, निसान और टाटा मोटर्स सहित कई कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में जेबीएल साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं. जबकि हुंडई और किआ में BOSE साउंड सिस्टम की पेशकश की जाती है.
फॉर्च्यूनर से हटा जेबीएल सिस्टम
टोयोटा ने अब अपने फॉर्च्यूनर 4×4 और लीजेंडर 4×4 से 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम को हटा लिया है. इन वेरिएंट में अब स्टैंडर्ड 6-स्पीकर साउंड सिस्टम ही मिलेगा, जो कि बाकी सभी वेरिएंट्स में मिलता है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसे अस्थायी तौर पर बंद किया गया है या हमेशा के लिए हटा लिया गया है.
कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव
फॉर्च्यूनर से प्रीमियम 11-स्पीकर साउंड सिस्टम को हटाने के बाद भी इन मॉडल्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के केवल डीजल वेरिएंट में 4×4 का मिलता है. इस एसयूवी के 4×4 सिस्टम वाले 2.8-लीटर डीजल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 38.93 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 41.22 लाख रुपये है. टॉप-स्पेक फॉर्च्यूनर GR-S 2.8-लीटर डीज़ल, 4×4 ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स कीमत 50.34 लाख रुपये है, जबकि लीजेंडर 4×4 डीजल ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम कीमत 46.54 लाख रुपये है.
फॉर्च्यूनर 4×2 की कीमत
फॉर्च्यूनर के बेस वेरिएंट 4×2 पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये है और इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 34.18 लाख रुपये है. इसके डीजल 4×2 मैनुअल की कीमत 35.09 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 37.37 लाख रुपये है. जबकि लीजेंडर 4×2 डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 42.82 लाख रुपये है.
कैसा है पावरट्रेन?
इस समय फॉर्च्यूनर में एक 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 166 PS की मैक्सिमम पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें एक 2.8-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो 204 PS की पॉवर जेनरेट करता है. यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 420 Nm और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें iMT और साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है. टोयोटा जेबीएल साउंड सिस्टम को वेलफायर और कैमरी में अभी भी देती है. कैमरी में सबवूफर और क्लारी-फाई टेक्नोलॉजी के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वेलफायर में 17-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है.
कंपनी ने नहीं बताया है कारण
फॉर्च्यूनर 4×4 और लीजेंडर 4×4 से 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम क्यों बंद कर दिया गया, इसका कारण कंपनी ने नहीं बताया है, हालांकि लागत बढ़ने के कारण कंपनियां गाड़ी की सुविधाओं में कटौती करती हैं, जिससे उन्हें तुरंत कार की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करनी पड़ती है. हालांकि बाद में फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के टॉप-स्पेक वेरिएंट में एक नया और एडवांस साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें :- 13 अप्रैल को लॉन्च होगी लैंबोर्गिनी उरुस एस, इन खूबियों से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI