Toyota Kirloskar Motor: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. कीमतों में यह इजाफ़ा 5,000 रुपये से 60,000 रुपये तक हुआ है. इन कारों में अर्बन क्रूजर हाईराइडर और इनोवा हाइक्रॉस के साथ-साथ ग्लैंजा और कैमरी शामिल हैं. इस बढ़ोतरी के पीछे लागत में आई बढ़ोतरी कारण हो सकता है. हालांकि फॉर्च्यूनर हिलक्स, वेलफायर और नई इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इतनी महंगी हुई हाइराइडर
हाइराइडर की कीमतों को 2,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच बढ़ाया गया है. इसके एंट्री-लेवल एस हाइब्रिड वेरिएंट में सबसे ज्यादा 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि अन्य दो हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में बेस ई ट्रिम में अधिकतम 25,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एस ट्रिम में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि जी और वी ट्रिम्स में 2,000 रुपये का इजाफा हुआ है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
टोयोटा ने अपनी इनोवा हाइक्रॉस की कीमत में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, हालांकि यह केवल हाइब्रिड वेरिएंट के लिए है. इसके VX, VX(O), ZX और ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट्स अब 27,000 रुपये महंगे हो गए हैं. पिछले साल के अंत में लॉन्च होने के बाद से इनोवा हाइक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट के लिए यह दूसरी कीमत बढ़ोतरी है. कंपनी इसके पहले मार्च में इसकी कीमतों में 75,000 रुपये का इजाफा किया था. हालांकि इसके पेट्रोल मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टोयोटा ग्लैंजा और कैमरी
कंपनी ने ग्लैंजा हैचबैक और कैमरी सेडान की कीमतो की में भी इजाफा किया है. ग्लैंजा के सभी वेरिएंट की कीमतों को 5,000 रुपये बढ़ा दिया गया है. ग्लैंजा की कीमत अब 6.71 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है. वहीं कैमरी की कीमतें अब 46,000 रुपये बढ़कर 45.71 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- एमजी मोटर्स ने लॉन्च किया मैक्सस 9 ईवी, जानिए कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI