Upcoming Toyota SUVs: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर भारतीय बाजार के लिए अगले कुछ सालों में तीन नई एसयूवी लाने की योजना बाना रही है. कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में ही देश में नई इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूज़र हायराइडर एसयूवी को लॉन्च किया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इसी साल मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित एक नई कूप एसयूवी को बाजार में लाने वाली है. साथ ही कंपनी 2025 तक अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर का नेक्स्ट-जनरेशन वर्जन लाने वाली है. 


आएगी एक नई थ्री रो एसयूवी


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा भारतीय बाजार के लिए एक नई 3-रो एसयूवी को तैयार कर रही है. यह एसयूवी कंपनी की ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कोरोला क्रॉस एसयूवी पर बेस्ड होगी. इसे टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसपर आधारित इनोवा हाइक्रॉस भी बनाई जाती है. इस कार का व्हीलबेस 2790mm हो सकती है. इसमें इनोवा हाइक्रॉस वाला ही पावरट्रेन दिया जा सकता है. जिसमें 172bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला एक 2.0-लीटर NA पेट्रोल और 186 bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलता है. 


नेक्स्ट-जेनरेशन फॉर्च्यूनर


नेक्स्ट-जेन फॉर्च्यूनर को 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें नए इंजन के साथ डिजाइन और फीचर्स में कई बदलाव किए जाएंगे. इसे कंपनी के नए टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा. इसपर कंपनी अपनी टुंड्रा और सिकोइया और लैंड क्रूजर एसयूवी को भी बनाती है. न्यू-जेनरेशन फॉर्च्यूनर में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक नया डीजल इंजन दिया जा सकता है. जो कि नया 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन हो सकता है. 


फ्रोंक्स बेस्ड एसयूवी


टोयोटा, कोडनेम A15 नाम से एक नई कूप एसयूवी को भी तैयार कर रही है, जो मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स क्रॉसओवर एसयूवी पर बेस्ड है. हालांकि इसमें कंपनी के यारिस क्रॉस से मिलते जुलते डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया जा सकता है. इसमें दो इंजन के विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक 1.0L 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.2L डुअलजेट 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल हैं, जो क्रमशः 89bhp और 100bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. दोनों इंजनों को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जाएगा. 


मारुति फ्रोंक्स से होगा मुकाबला


टोयोटा की नई कूप एसयूवी का मुकाबला मारुति की फ्रोंक्स एसयूवी से होगा, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में भी टोयोटा की एसयूवी की तरह समान पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. हालांकि इसका टोयोटा की कार से कुछ अलग होगा.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स खरीदें या टाटा पंच, देखिए दोनों कारों का फुल कंपेरिजन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI