Toyota Land Cruise 300: टोयोटा ने किया भारत में लैंड क्रूजर 300 को किया रिकॉल, जानिए क्या है कारण?
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 का भारत में रेंज रोवर लोटस और मर्सिडीज जी क्लास से मुकाबला होता है. बेस मॉडल के लिए मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास की एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
Toyota Land Cruiser Recall: टोयोटा लैंड क्रूजर एक बेहद मजबूत टैंक जैसी गाड़ी है, और हाल ही में इस टैंक में सॉफ्टवेयर ग्लिच होने का पता चला है, जिस कारण टोयोटा ने भारत में लैंड क्रूजर 300 को एक डिफेक्टिव ईसीयू सॉफ्टवेयर के गड़बड़ी पाए जाने पर रिकॉल करने की घोषणा की है. इस तकनीकी समस्या से 12 फरवरी 2021 से 1 फरवरी 2023 के बीच निर्मित कुल 269 एसयूवी प्रभावित हैं. टोयोटा का कहना है कि यह समस्या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ईसीयू सॉफ्टवेयर के साथ है, हालांकि, अभी तक इसके कारण कोई बड़ी परेशानी सामने नहीं आई है. टोयोटा प्रभावित वाहनों वाले ग्राहकों के लिए सॉफ्टवेयर को फ्री में अपडेट करेगी और कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपने लैंड क्रूजर का उपयोग तब तक जारी रख सकते हैं जब तक कि फिक्स सॉर्ट न हो जाए. रिकॉल के लिए टोयोटा डीलर सीधे ग्राहकों से संपर्क करेंगे.
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 पावरट्रेन
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को भारत में सिंगल वेरिएंट में बेचा जाता है, जो 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन से लैस है, यह इंजन 305bhp की पॉवर और 700Nm का टार्क जेनरेट करता है. जो 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. लैंड क्रूजर की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 2.1 करोड़ रुपये है.
किससे होता है मुकाबला
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 का भारत में रेंज रोवर लोटस और मर्सिडीज जी क्लास से मुकाबला होता है. बेस मॉडल के लिए मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास की एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 4.00 करोड़ रुपये तक जाती है. यह बाजार में 3 वेरिएंट में उपलब्ध है. मर्सिडीज़ बेंज जी-क्लास दो पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ मौजूद है, जिसमें एक 3.0L डीजल और एक 4.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है. ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें -