Toyota Sales Report: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वित्त वर्ष 2022-23 में बड़ी बढ़त दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने कुल 1,74,015 यूनिट्स कारों की बिक्री की, जो इसके पिछले साल के 1,23,770 यूनिट्स की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है. साथ ही कंपनी ने मार्च 2023 में 8.98 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 18,670 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने 17,131 यूनिट्स की बिक्री की थी. 


मार्च 2023 में रहा शानदार प्रदर्शन 


टोयोटा ने बीते मार्च में फरवरी 2023 के मुकाबले 1,539 यूनिट्स की अधिक बिक्री की. फरवरी 2023 में कंपनी ने कुल 15,267 वाहनों की बिक्री की थी. मार्च 2023 में कंपनी के इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा क्रिस्टा और हिलक्स जैसी कारों की डिमांड में तेजी आई. 


2023 में बढ़ी बिक्री


मार्च 2023 में मासिक और सालाना बढ़त दर्ज करने के साथ ही कंपनी ने 2023 की पहली तिमाही में कुल 46,665 यूनिट्स की बिक्री किया है, जो कि 2022 की पहली तिमाही में बेची गई 33,203 यूनिट्स के मुकाबले 40.54 प्रतिशत अधिक है. वहीं कंपनी ने 2022 की अंतिम तिमाही में 35,329 यूनिट्स की बिक्री की. 


इनोवा हाइक्रॉस ने बढ़ाई सेल


हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री का कंपनी की इस ग्रोथ में बड़ा योगदान रहा. साथ ही कंपनी ने मार्च 2023 में इनोवा क्रिस्टा डीजल के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी के लिए पिछला वित्त वर्ष काफी अच्छा रहा और कंपनी आगे भी इसमें और बढ़त की उम्मीद कर रही है. पैसेंजर कारों की बिक्री में इजाफे के साथ टोयोटा, ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रही है. बिक्री में हुई इस बढ़ोत्तरी का श्रेय कंपनी ने अपने नए प्रॉडक्ट्स, नई और एडवांस तकनीकों और बेहतर कस्टमर सर्विस को दिया है. 


कंपनी ने क्या कहा?


टोयोटा के सेल्स और स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि, "हमने अपनी लोकप्रिय नई इनोवा क्रिस्टा डीजल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसके कारण मार्च 2023 में हमारे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. हम ग्राहक सेवा और लगातार विकास को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे, यह भविष्य में हमारी निरंतर सफलता के लिए अच्छी स्थिति है."


यह भी पढ़ें :- हुंडई की में बिक्री जबरदस्त उछाल, 17.9 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI