Toyota Sales Report June 2024: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार 1 जुलाई को अपनी जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. कंपनी को इस महीने भारी मुनाफा हुआ है. बिक्री के मामले में जून का महीना टोयोटा के लिए बेहतर साबित हुआ है. इस महीने टोयोटा की 27,474 यूनिट्स की सेल हुई है, जो कि पिछले साल जून 2023 की तुलना में 40 फीसदी से भी अधिक है.


इन गाड़ियों ने बढ़ाई टोयोटा की सेल


टोयोटा ने इस बेहतर बिक्री का क्रेडिट अपनी पॉपुलर एसयूवी (SUVs) और एमपीवी (MPVs) गाड़ियों को दिया है. इनमें इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों के नाम शामिल हैं. वहीं टोयोटा ने बताया कि उसकी नई क्रॉसओवर एसयूवी टेजर को भी शुरुआत में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड कार है.


भारत में हुई दमदार बिक्री


टोयोटा की जून में कुल 27,474 यूनिट्स सेल हुई है. इसमें से 25,752 यूनिट्स भारतीय बाजार में बेची गई हैं. वहीं बाकी 1,722 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है. अगर टोयोटा की इस साल के छह महीनों की सेल्स रिपोर्ट को देखें, तो पिछले साल की बिक्री की तुलना में इसमें काफी बड़ा अंतर है. कंपनी ने साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में 1,50,250 यूनिट्स की सेल की है. वहीं पिछले साल 2023 में 1,02,371 यूनिट्स की सेल हुई थी.


छह महीने में हुई 47 फीसदी की बढ़त


टोयोटा ने अपने पोर्टफोलियो को काफी बेहतर बनाया है. कंपनी इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के साथ भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का कहना है कि इस बार के जून महीने की सेल किसी महीने में होने वाली सबसे ज्यादा सेल है. वहीं कंपनी ने इस साल के छह महीनों में पिछले साल की तुलना में 47 फीसदी की बढ़त हासिल की है.


भारत में टोयोटा की शुरुआत


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपना पहला प्लांट साल 1997 में कर्नाटक के बिदादी में लगाया था, जहां दिसंबर, 1999 में कंपनी ने प्रोडक्शन के काम को शुरू किया था. तब से अब तक टोयोटा ने भारत में कई मॉडल पेश किए हैं. इनमें इनोवा हायक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लेजेंडर के नाम शामिल हैं.


टोयोटा ने दूसरा प्लांट भी साल 2010 में बिदादी में ही लगाया. कंपनी ने कैमरी हाइब्रिड, अर्बन क्रूजर हायराइडर और हिलक्स को भी मार्केट में पेश किया है.


ये भी पढ़ें


Porsche Car Accident: पोर्शे कार दुर्घटना के बाद कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, टायकन यूनिट के लिए बुलाया रिकॉल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI