New Toyota Cars: टोयोटा और मारुति सुजुकी के समझौते के बाद हमें भारतीय बाजार में दोनों कंपनियों के कई शेयर्ड मॉडल्स देखने को मिले हैं. हाल ही में मारुति ने अपने रिबैज्ड इनविक्टो को लॉन्च किया है, जो इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है. जैसा कि हमें काफी पहले से जानकारी है कि टोयोटा इस साल भारत में दो नई लॉन्चिंग करने वाली है, जो कि मारुति कारों का रिबैज मॉडल है. तो चलिए जानते हैं इन आने वाली कारों को खासियत. 


अगस्त में लॉन्च होगी टोयोटा रुमियन


फिलहाल टोयोटा सबसे पहले मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज वर्जन बाजार में लाएगी. टोयोटा पहले से ही दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में एक रीबैज्ड अर्टिगा बेचती है, जहां इसे रुमियन के नाम से जाना जाता है, इसे मारुति सुजुकी भारत से बनाकर निर्यात करती है. रुमियन का भारत-स्पेक मॉडल एक्सपोर्ट होने वाले वर्जन के ही समान होगा. 


डिजाइन और स्पेसिफिकेशन 


अर्टिगा की तुलना में रुमियन के प्लास्टिक पार्ट्स के स्टाइलिंग कुछ अलग डिजाइन में मिल सकते हैं. इसमें अपडेटेड फॉग लैंप सराउंड, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए अलॉय व्हील के एक साथ एक नया बम्पर मिलेगा. इसके इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें वुड इन्सर्ट के साथ एक ब्लैक-आउट डैशबोर्ड होगा और इसकी अपहोलस्ट्री भी ब्लैक कलर में मिलने की उम्मीद है. रुमियन को केवल 7-सीटर वर्जन में पेश किया जाएगा. टोयोटा एमपीवी में मारुति का 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103hp पॉवर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट भी दिया जा रहा सकता है. 


नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा वेलफ़ायर 


टोयोटा अपनी नेक्स्ट जेनरेशन वेलफायर को भी बाजार में लाने वाली है. भारत में कुछ डीलरों ने इसकी अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. यह पूरी तरह से टोयोटा का अपना उत्पाद है और इसे आयात करके भारत में बिक्री की जाएगी. इसमें कई बड़े डिजाइन अपग्रेड देखने को मिलेंगे. इस लग्जरी एमपीवी में एक्जीक्यूटिव लाउंज पैकेज के साथ फोल्डेबल टेबल, वेंटिलेशन, ओटोमन लेग रेस्ट के साथ ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे. नई वेलफायर टोयोटा के TNGA-K मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, और भारत में इसे 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा. जिसे एक ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. 


मारुति फ्रोंक्स का टोयोटा वर्जन


टोयोटा मारुति सुजुकी के फ्रोंक्स का रिबैज मॉडल होगा, जो कि टोयोटा के बंद हो चुके मॉडल अर्बन क्रूजर का स्थान लेगा. हालांकि इसके कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके भारत में त्योहारी सीज़न के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन कंपनी इसका नाम क्या रखेगी, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. इसमें अंदर की तरफ, ट्रिम और अपहोल्स्ट्री के लिए नए रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाकी सभी फीचर्स फ्रोंक्स के समान होंगे. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी दोनों में 1.2-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा. साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ एक 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है.


यह भी पढ़ें :- स्कोडा की नई सुपर्ब के पावरट्रेन का हुआ खुलासा, जानिए डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI