Toyota Kirloskar Motor: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है, जिसमें मारुति सुजुकी, होंडा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और टोयोटा जैसी कार निर्माता कंपनियां इस बढ़ते सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं. वहीं हुंडई, किआ और टाटा आने वाले सालों में अपने मौजूदा ईवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही हैं. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर सितंबर-अक्टूबर 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च वाली है. यह टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन रेडी मॉडल होगा, जिसे दिसंबर 2023 में पेश किया गया था और यह मारुति सुजुकी के ईवीएक्स प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
डिजाइन
टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट और मारुति ईवीएक्स एक ही प्लेटफॉर्म (27पीएल स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर), बॉडी पैनल और इंटीरियर ट्रिम पर बेस्ड हैं. इस आर्किटेक्चर को लोकलाइज किया जाएगा और घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों के लिए मारुति सुजुकी की गुजरात स्थित फैसिलिटी में निर्मित किया जाएगा. हालांकि, दोनों मॉडलों का डिज़ाइन और स्टाइल अलग-अलग है. अर्बन ईवी का डिजाइन bZ कॉम्पैक्ट एसयूवी कॉन्सेप्ट से लिया गया है, जिसमें सी-शेप एलईडी डीआरएल, एक क्लियर फ्रंट बम्पर, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, एक सी-पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल और पीछे एक एलईडी लाइट बार शामिल है.
टोयोटा अर्बन SUV डाइमेंशन और पावरट्रेन
डाइमेंशन की बात करें तो अर्बन एसयूवी की लंबाई 4300 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी और ऊंचाई 1620 मिमी है. इसकी लंबाई मारुति ईवीएक्स के समान है, हालांकि ईवीएक्स मेल 20 मिमी छोटी और कम चौड़ी है. इसका व्हीलबेस लगभग 2,700 मिमी होने की उम्मीद है. नई टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावरट्रेन ऑप्शंस में दो बैटरी पैक मिलेंगे, जिसमें एक 48kWh और एक 60kWh शामिल हैं, जो क्रमशः 400 किमी और 550 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान करने में सक्षम हैं. ग्राहकों के पास FWD और डुअल-मोटर AWD सेटअप के बीच ऑप्शन होगा.
जल्द लॉन्च होगी टोयोटा टैसर
इसके अलावा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का एक री-बैज वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर नाम दिया जा सकता है. हालांकि इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे, लेकिन इंटीरियर और इंजन सेटअप मारुति फ्रोंक्स के समान होगा. इस माइक्रो एसयूवी को 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा टोयोटा अपनी न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर और एक प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी भी लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें -
इस महीने होंडा एलिवेट की खरीद पर कर सकते हैं तगड़ी बचत, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI