Toyota Kirloskar: इनोवा हाइक्रॉस और हाइराइडर के लिए वेटिंग पीरियड होगा कम, कंपनी बढ़ाएगी उत्पादन
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक टोयोटा के पास 1,20,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर बैकलॉग है, जो देश में अपनी स्थापना के बाद से कार निर्माता के लिए सबसे अधिक है.
Toyota Production Increase: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इसी महीने से बिदादी में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को तीन-शिफ्ट चलाने की घोषणा की है. तीसरे शिफ्ट में कंपनी के नए लॉन्च हुए प्रॉडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है.
कंपनी ने शुरू किया थर्ड शिफ्ट
टोयोटा ने कहा कि तीससे शिफ्ट में कार्य शुरू होने से प्लांट के उत्पादन में 30% से अधिक की बढ़ोतरी होगी और कंपनी को देश में अपने पोर्टफोलियो की पूरी रेंज के लिए बढ़ती बुकिंग को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस घोषणा का एक अर्थ यह भी है कि कंपनी 25% अतिरिक्त रोजगार देगी, जिसमें टोयोटा टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (TTTI) से बढ़ी हुई भर्ती शामिल है. यह कंपनी के बिदादी प्लांट में उपलब्ध कौशल तकनीकी शिक्षा सुविधा केंद्र है.
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी के हालिया विकास पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मुख्य संचार अधिकारी सुदीप दल्वी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “हम यह देखकर बेहद रोमांचित हैं कि बाजार में हमारे सभी प्रोडक्ट्स को बहुत सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमने अपने "कस्टमर फर्स्ट" पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तीसरे शिफ्ट के संचालन की शुरुआत की है. हमारी टीम के सदस्य हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं और हमें खुशी है कि तीसरी शिफ्ट टोयोटा परिवार में नए सदस्यों को लेकर आई है, हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारी टीम के सभी सदस्य कंपनी की प्रगति में एक सीरीज के माध्यम से एक्सट्रा शिफ्ट में सुरक्षित और आरामदायक महसूस करें.
कितनी है बुकिंग
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक टोयोटा के पास 1,20,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर बैकलॉग है, जो देश में अपनी स्थापना के बाद से कार निर्माता के लिए सबसे अधिक है. हाल ही में लॉन्च की गई इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के लिए 24-30 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. वहीं 2022 के मध्य में लॉन्च की गई मिड साइज एसयूवी की भी 20 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. ये दोनों ही मॉडल पेट्रोल और पेट्रोल + स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध हैं.