Toyota Kirloskar: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अपने लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल हिलक्स के लिए आकर्षक डील ऑफर कर रही है. इसके लिए ग्राहकों को 32,886 रुपये की ईएमआई का विकल्प मिल रहा है. ग्राहक इस स्कीम का लाभ टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए उठा सकते हैं. ये ऑफ़र ग्राहकों को इस गाड़ी को खरीदने के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं. इसमें ग्राहक अपने अनुसार कई फाइनेंस विकल्पों में से अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं. इससे ग्राहक इस गाड़ी को आसानी से खरीद सकते हैं. इस तरह कंपनी के लिए इस गाड़ी की बिक्री भी बढ़ने के आसार हैं. 


कई तरह से है उपयोगी


ऑफ-रोड एडवेंचर हो या डेली शहरी इस्तेमाल  हिलक्स को दोनों तरह के कार्यों को करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस लक्ज़री और मल्टीपर्पज वाहन को खेती, रेस्क्यू वैन, कैंपर्वन, डिफेंस सहित अन्य कई कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह खराब रास्तों और ऑफ-रोड एडवेंचर ड्राइव के लिए भी बिल्कुल उपयुक्त है. यह ऐसे ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है, जो अपनी गाड़ी के साथ इन सभी तरह के कार्यों को करना चाहते हैं. 


कैसा है पावरट्रेन


हिलक्स में एक पॉवरफुल 2.8 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है. यह 4X4 ड्राइव क्षमता के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. इसमें 8 इंच का इंफो सिस्टम, व्हीकल सेफ्टी और रिमोट चेक सहित कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं. इसमें जियोफेंसिंग, फिक्स्ड पोजीशन और स्पीड अलर्ट जैसे कई सुरक्षा अलर्ट भी दिए गए हैं. हिलक्स लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल में बेहतर सुरक्षा और कंफर्ट के लिए सेगमेंट फर्स्ट मजबूत इंजन के अलावा कम मेंटेनेंस कॉस्ट है. 700mm की वाटर वैडिंग क्षमता के साथ यह ऑफ-रोडिंग के बेस्ट है. ग्राहको को इसके प्लेटिनम पर्ल व्हाइट कलर के लिए ₹15,000 अधिक चुकाना होगा.  हिलक्स पिकअप तीन अलग-अलग ग्रेड में उपलब्ध है, जिसमें 4×4 एमटी स्टैंडर्ड, 4×4 एमटी हाई और 4×4 एटी हाई शामिल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये के बीच है.   


बढ़ेंगे ग्राहक


कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह आकर्षक ऑफर बहुत सारे खरीदारों को हिलक्स को खरीदने के लिए आकर्षित करेगा. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की आसान और सस्ती भुगतान स्कीम्स से इस कार के जरिए कंपनी से और अधिक ग्राहकों के जुड़ने की उम्मीद की जा रही है.


यह भी पढ़ें :- कुछ बेहतरीन सीएनजी एसयूवी, जो शानदार लुक के साथ देती हैं जबरदस्त माइलेज, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI