Toyota Kirloskar: टोयोटा ने लगाई लंबी छलांग, पिछले महीने 53 प्रतिशत बढ़ी सालाना बिक्री
कंपनी की सेल्स में मारुति सुजुकी की बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा और ग्रैंड विटारा पर आधारित अर्बन क्रूज़र हाइराइडर का सबसे बड़ा योगदान है.
Toyota Kirloskar Sales Report: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज यह घोषणा की है कि सालाना आधार पर उसकी कुल थोक बिक्री 53 प्रतिशत बढ़कर सितंबर 2023 में 23,590 यूनिट हो गई, जो एक महीने में अब तक की सबसे अधिक है और यह कंपनी के लिए एक नया रिकॉर्ड है.
इतनी हुई बिक्री
जापानी ऑटोमेकर ने पिछले साल सितंबर महीने में 15,378 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जानकारी दी है कि कुल बिक्री में 22,168 यूनिट्स बाजार में जबकि 1,422 यूनिट्स का निर्यात किया गया है.
लगातार बढ़ रही है डिमांड
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स और मार्केटिंग स्टेटजी वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा कि सेल्स परफॉर्मेंस कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बढ़ती स्वीकृति को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा, "हम अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में लगातार डिमांड देख रहे हैं जो कंपनी के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन की ओर ले जा रहा है. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में उसका थोक व्यापार 35 प्रतिशत बढ़कर 1,23,939 यूनिट्स पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 91,843 यूनिट्स का था. चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में, कंपनी ने देश भर में अपनी पहुंच को 577 से 612 टचप्वाइंट तक बढ़ा दिया है.
और बढ़ सकती है बिक्री
कंपनी की सेल्स में मारुति सुजुकी की बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा और ग्रैंड विटारा पर आधारित अर्बन क्रूज़र हाइराइडर का सबसे बड़ा योगदान है. जबकि इसके बाद अब कंपनी जल्द ही देश में न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर और ग्लोबल मॉडल टोयोटा कोरोला क्रॉस पर आधारित एक नई 7 सीटर एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. जिससे कंपनी को बिक्री में और अधिक बढ़त मिलने की उम्मीद है.