New Generation Innova Crysta: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं. इस घोषणा के साथ ही कंपनी ने नई 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पहले ऑफिशियल तस्वीर को भी जारी कर दिया है, जिसमें इसके फ्रंट डिजाइन के डिटेल्स का पता चलता है. आइए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.


2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डिजाइन 


इस एमपीवी के फेसलिफ्टेड वर्जन में क्रोम आउटलाइन के साथ नए डिजाइन की ग्रिल दी गई है, जबकि हेडलैंप क्लस्टर को समान रखते हुए इसमें क्रोम के साथ नई फॉग लैंप असेंबली दी गई है. फ्रंट बंपर के निचले हिस्से में भी बदलाव किया गया है. यह कार सिल्वर, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल, एटिट्यूड ब्लैक, सुपरव्हाइट और अवंत ग्रेड ब्रोंज़ जैसे पांच रंगों में उपलब्ध होगी.  


2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल इंजन


इस MPV के अपडेटेड मॉडल को G, GX, VX और ZX जैसे चार ट्रिम्स में लाया जाएगा. इसमें 2.4L डीजल इंजन मिलेगा. जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. यह इंजन 148bhp की पावर और 343 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें कोई पेट्रोल इंजन या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा.  ZX वैरिएंट केवल 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा, लेकिन अन्य ट्रिम्स में 7 और 8-सीट लेआउट का विकल्प मिलेगा.  


2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फीचर्स


नई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में फीचर्स के तौर पर Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला एक स्मार्ट प्लेकास्ट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक TFT MID देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें स्मार्ट एंट्री सिस्टम, सीट बैक टेबल, 8-तरह से पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, लेदर सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ रियर ऑटो एसी, वन टच टम्बल सेकेंड रो सीट्स और एंबियंट इल्यूमिनेशन दिए जाएंगे. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में  7 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने बढ़ाई XUV 700 की कीमतें, यहां देखें हर वेरिएंट की नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI