Toyota LC300 Delivery Started: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने साल 2021 में अपनी नई एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को ग्लोबल मार्केट में शोकेस किया था. जबकि कंपनी ने इस कार को भारत में बीते ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया. कंपनी भारत के लिए इस गाड़ी की बुकिंग काफी पहले ही शुरू कर चुकी है. टोयोटा के इस लग्जरी फ्लैगशिप लैंड क्रूज़र एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये रखी गई है. अब कंपनी ने इस कार की डिलीवरी शुरु कर दी है.
कैसी है ये कार?
इंडिया स्पेक न्यू जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को 5 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिनमें एटिट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू माइका, सुपर व्हाइट, प्रीशियस व्हाइट पर्ल और डार्क रेड माइका मैटेलिक शामिल हैं. नई टोयोटा एलसी 300 में दो पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. जिसमें एक 415 PS/650 Nm आउटपुट वाला 3.5-लीटर ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन और एक 309 PS/700 Nm आउटपुट वाला 3.3-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन का विकल्प शामिल है.
मिलता है 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
भारत में आने वाली टोयोटा लैंड क्रूजर 300 में केवल डीजल इंजन का एकमात्र विकल्प मिला है, जिसको 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ चारों पहियों को पॉवर मिलती है. इस कार पर तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है.
बीएमडब्ल्यू एक्स 7 से होती है टक्कर
यह कार भारत में BMW X7 फेसलिफ्ट से मुकाबला करेगी. BMW X7 में 3-लीटर, ट्विन-टर्बो इनलाइन छह पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 381 PS/520 Nm और 340PS/700Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है. ये दोनों इंजन ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस हैं. इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 5.9 सेकंड में प्राप्त कर सकती है.
यह भी पढ़ें :- Bajaj Chetak Electric: 2024 से यूरोप में इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बिक्री करेगी KTM, जानिए कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI