(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Toyota Cars: टोयोटा लाने वाली है दो नई कारें, एक एसयूवी और एक एमपीवी होगी शामिल
Toyota Raize Rival: टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू से होगा, जिसमें एक पेट्रोल, एक टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
Toyota New Cars: टोयोटा किर्लोस्कर, इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी दो नए मॉडल्स की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है, जिसमें एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक 3-रो एमपीवी शामिल है. ये दोनों नए मॉडल मारुति सुजुकी के मौजूदा कारों का रिबैज्ड वर्जन होंगे. कंपनी ने भारत में रेज, रेज स्पेस और Taisor नाम को ट्रेडमार्क कराया है.
मारुति की कारों पर होगी आधारित
कंपनी की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम Raize या Taisor हो सकता है. कंपनी जापान और इंडोनेशिया सहित कई बाजारों में Raize नाम से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री कर रही है. इस एसयूवी की लंबाई लगभग 4 मीटर होगी. भारत में यह कार किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी. हालांकि, इसका भारत-स्पेक मॉडल फ्रोंक्स क्रॉसओवर या मारुति ब्रेजा पर आधारित हो सकता है. टोयोटा, अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहले ही बंद कर चुकी है, जो कि मारुति की पुरानी विटारा ब्रेज़ा का री-बैज वर्जन थी. टोयोटा भारत में फ्रोंक्स क्रॉसओवर का री-बैज वर्जन लॉन्च करेगी.
क्या होगा नाम
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टोयोटा भारत में ब्रेजा और फ्रोंक्स के री-बैज वर्जन की लॉन्चिंग कर सकती है. कंपनी अर्बन क्रूजर नाम का उपयोग नहीं करेगी, क्योंकि यह नाम टोयोटा की हाइराइडर के साथ पहले ही इस्तेमाल किया जा रहा है. री-बैज्ड ब्रेज़्ज़ा को टोयोटा रेज़ या रेज़ स्पेस नाम से पेश किया जा सकता है. जबकि री-बैज्ड फ्रोंक्स को टोयोटा Taisor नाम से पेश किया जा सकता है.
पावरट्रेन
नई टोयोटा एसयूवी कूप में यारिस क्रॉस से मिलते जुलते डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया जा सकता है. इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.0L 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और एक 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल होगा. यह दोनों इंजन सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होंगी. ये क्रमशः 100bhp/147.6Nm और 90bhp/ 113Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और AMT मिलेगा.
हुंडई वेन्यू से होगा मुकाबला
टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू से होगा, जिसमें एक पेट्रोल, एक टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.