Toyota Hilux Features: लग्जरी फीचर्स, बेहतरीन लुक और शानदार इंटीरियर Toyota Hilux को बनाता है खास
Toyota Hilux: टोयोटा (Toyota) ने हाल ही में अपना पिक-अप ट्रक हिलक्स (Toyota Hilux) लॉन्च किया है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. अप्रैल से इसकी डिलिवरी शुरू होगी. आज हम आपको बताएंगे हिलक्स के फीचर्स.
Toyota Hilux Review: भारतीय कार मार्केट (Car Market) में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद अब टोयोटा (Toyota) ने यहां पिक-अप ट्रक (Pickup Truck) सेगमेंट में भी एंट्री मारी है. कंपनी ने 20 जनवरी को अपने पिक-अप ट्रक टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) को लॉन्च किया है. अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. अप्रैल से इसकी डिलिवरी शुरू होगी. बताया जा रहा है कि मार्च में इसकी कीमत का खुलासा हो जाएगा. हमने पहले भी बताया है कि हिलक्स भारत में सिंगल डीजल इंजन के साथ उतरा है. आज हम आपको टोयोटा हिलक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताएंगे.
स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर
टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) को इंडिया में 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 204 bhp और 420Nm/500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें हायर टॉर्क 6-स्पीड ऑटोमैटिक वर्जन में आता है, जबकि लोअर टॉर्क 6-स्पीड मैनुअल के स्टैंडर्ड वर्जन के साथ आता है. क्योंकि हिलक्स एक ऑफ-रोड आधारित वाहन है, इसलिए इसमें 4x4 मानक दिया गया है. टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) ड्राइव मोड के साथ भी आता है जहां आप ईको से पावर या पावर से ईको में इसे बदल सकते हैं. किसी भी ऑफ-रोड ओरिएंटेड ट्रक की तरह, हिलक्स में भी इलेक्ट्रॉनिक डिफ-लॉक के साथ ऑफ-रोडिंग के लिए कम अनुपात वाला गियरबॉक्स दिया गया है. टोयोटा हिलक्स पानी में भी अच्छे से चल सकता है. इसकी गहराई 700Nm है.
ये भी पढ़ें : Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में
कमाल के हैं फीचर्स
टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. एक्सटीरियर पर बात करें तो हिलक्स (Hilux) लंबा ट्रक है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा है. हिलक्स बड़े क्रोम ग्रिल के साथ देखने में विशाल लगती है. इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. हालांकि इससे बड़े पहिए भी मिलते हैं. इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और टर्न-इंडिकेटर भी आपको मिलेगा. इसके अलावा हिलक्स में 8 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो (एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ) और स्मार्टफोन-आधारित नेविगेशन मिलता है.
इस पिक-अप ट्रक में आपको ऑटोमैटिड संस्करण के साथ चमड़े की सीटें, एक अच्छा ग्लोवबॉक्स और चमड़े से लिपटा शानदार स्टीयरिंग मिलेगा. टोयोटा ने हिलक्स में फॉर्च्यूनर की तरह कुछ लग्जरी फीचर्स भी दिए हैं. इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट (ड्राइवर) आपको मिलेगी. पार्किंग में कोई दिक्कत न हो, इसका भी खास ध्यान रखा गया है. इस कड़ी में इसमें फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा और बाहरी रियर-व्यू मिरर भी दिया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट के साथ चलता है.
ये भी पढ़ें : Car Kit: परेशान होने से बचना है तो कार में जरूर रखें ये 5 चीजें, टेंशन फ्री होगी यात्रा
सेफ्टी पर भी फोकस
इस पिक-अप ट्रक में सेफ्टी फीचर्स पर भी काफी ध्यान दिया गया है. इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वाहन स्थिरता नियंत्रण, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और डाउनहिल असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, ऑटोमैटिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हिलक्स को सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार मिला है.
एसेसरीज में क्या
टोयोटा हिलक्स में कैनोपी के साथ एक टेंट, टेलगेट असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग और टन कवर जैसी एसेसरीज आपको मिलेगी. हिलक्स बाजार में 5 रंगों में उपलब्ध होगा. इसमें इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक, सुपर व्हाइट और ग्रे मैटेलिक कलर शामिल हैं.