Toyota Camry Launch : टोयोटा (Toyota) ने भारत में अपनी कैमरी हाइब्रिड (Toyota Camry Hybrid) का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. कैमरी हाइब्रिड (Camry Hybrid) वर्तमान में भारत में पेश की जाने वाली टोयोटा की एकमात्र सेडान (Sedan) कार है. यही नहीं यह भारत में कुछ पूर्ण हाइब्रिड सेडान कारों में से एक है. यह पूरानी कैमरी का फेसलिफ्ट वर्जन है जिसमें डिजाइन (Design) और इंटीरियर (Interior) में बदलाव के साथ-साथ कुछ अन्य फीचर्स (Toyota Camry Hybrid Features) जोड़े गए हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस कार की कुछ और खास बातों के बारे में.


कार के अंदर क्या बदला


इस नए मॉडल (Toyota New Model) के इंटीरियर की बात करें तो कार के अंदर सबसे बड़ा बदलाव टचस्क्रीन है. यह पहले के काफी बड़ा दिया गया है. इस टचस्क्रीन में आपको Android Auto और Apple Carplay के साथ बहुत बड़ा फ्लोटिंग 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी मिलता है. नई कार में डैशबोर्ड की फिनिशिंग पर भी काम किया गया है. अंदर लगे एसी वेंट्स के डिजाइन को भी बदला गया है. नया इन्फोटेन्मेंट सिस्टम पुराने 8 इंच वाले इन्फोटेनमेंट सिस्टम से ज्यादा बेहतर है. इसका लुक औक मैन्यू सिस्टम भी पहले से बेहतर किया गया है. इसमें एक ब्लैक वुड ट्रिम भी है, जो प्रीमियम फैक्टर को जोड़ता है. वहीं एक्सटीरियर (Camry Hybrid Exterior) के लिहाज से इसमें थोड़ा सा ही बदलाव किया गया है. इसमें नया फ्रंट बंपर और एक नया ग्रिल जोड़ा गया है. स्पोर्टियर लुक के लिए इसमें कम क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. एलईडी ब्रेक लाइट्स के साथ रियर कॉम्बिनेशन लैंप अब ब्लैक बेस एक्सटेंशन के साथ मिलेगा. नए मॉडल में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि एक्सटीरियर में मेटल स्ट्रीम मेटैलिक नाम का एक नया कलर रेंज इसमें शामिल किया गया है. यह नया रंग प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, ग्रेफाइट मेटैलिक, रेड मीका, एटिट्यूड ब्लैक और बर्निंग ब्लैक जैसे अन्य रंगों के साथ जोड़ा गया है. 


ये भी पढ़ें : Electric Cruiser Bike: इस महीने दस्तक दे सकती है भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, 250km की मिलेगी रेंज


कैसे हैं फीचर्स


अगर फीचर्स (Features) की बात करें तो नई कैमरी हाइब्रिड (New Camry Hybrid) कई मायनों में खास है. इसमें आपको 10 तरीकों के पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मेमोरी फंक्शन के साथ ओआरवीएम और टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और एक हेडअप डिस्प्ले जैसे विभिन्न लग्जरी फीचर्स मिलते हैं. इस कार में आपको एक सनरूफ भी मिलेगा. पीछे के यात्रियों के लिए नई कैमरी हाइब्रिड में रिक्लाइनर के साथ रियर सीट्स, पावर असिस्टेड रियर सनशेड, कैपेसिटिव टच पैनल पर ऑडियो और एसी कंट्रोल, रियर आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. सुरक्षा के नजरिये से देखें तो कैमरी हाइब्रिड कार (Hybrid Car) में 9 एसआरएस एयरबैग, पार्किंग असिस्टेंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं दी गईं हैं.




ये भी पढ़ें : 2022 Honda CB300R भारत में लॉन्च, 2.77 लाख रुपये है कीमत, ये रही खूबियां


इंजन में कितना दम


अब बात अगर इंजन (Toyota Camry Hybrid engine) की करें तो हाइब्रिड पेट्रोल/इलेक्ट्रिक पावरट्रेन अपरिवर्तित रहता है और यह 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल के साथ ही आता है. इसमें मोटर जेनरेटर 218PS का संयुक्त आउटपुट दिया गया है. इसमें स्पोर्ट, इको और नॉर्मल जैसे तीन ड्राइविंग मोड हैं. नई कैमरी की हाइब्रिड बैटरी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आएगी. इस कार की कीमत की बात करें तो यह करीब 41,70,000 रुपये है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI