Toyota Fortuner: न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस पावरट्रेन से होगी लैस, कंपनी ने लॉन्च किया हिलक्स का माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट
इस इलेक्ट्रिक मोटर से ज्यादा टॉर्क मिलने का दावा किया गया है, साथ ही इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा.
![Toyota Fortuner: न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस पावरट्रेन से होगी लैस, कंपनी ने लॉन्च किया हिलक्स का माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट Toyota launched the new hybrid variant of their Hilux pick-up for European countries Toyota Fortuner: न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस पावरट्रेन से होगी लैस, कंपनी ने लॉन्च किया हिलक्स का माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/21/39a722c90b9e3123d6bea5247e9de5ab1700548562684456_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Hilux Hybrid: जापानी वाहन निर्माता, टोयोटा ने यूरोपीय बाजार में हिलक्स लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक का माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च किया है. यूरोपीय बाजार के लिए इस नए पिकअप हिलक्स एमएचईवी का निर्माण थाईलैंड में किया जाएगा. यह नया माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, लैंड क्रूजर प्राडो और लैंड क्रूजर 70 सहित अन्य टोयोटा मॉडलों में भी दिया जाएगा.
अगले साल आएगी नई फॉर्च्यूनर
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसमें महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट, नए प्लेटफॉर्म और इंजन विकल्पों के साथ एक बिल्कुल नया इंटीरियर मिलेगा. मौजूदा फॉर्च्यूनर IMV प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसपर इनोवा क्रिस्टा भी बनाई जाती है. जबकि न्यू जेनरेशन मॉडल को नए TNGA-F आर्किटेक्चर पर डिज़ाइन किया जाएगा. यह प्लेटफ़ॉर्म लैंड क्रूज़र 300, लेक्सस LX500d और टैकोमा पिकअप सहित कई अन्य ग्लोबल मॉडल्स के लिए भी इस्तेमाल होता है. यह फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर कई बॉडी स्टाइल और आईसीई और हाइब्रिड सहित कई इंजन विकल्पों को सपोर्ट करता है.
मिलेगी ज्यादा माइलेज
नई टोयोटा हिलक्स एमएचईवी में 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जिसे 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ जोड़ा गया है. माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के कारण इसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में 10% ज्यादा माइलेज मिलने का दावा किया गया है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम भी मिलता है, जो एनवीएच लेवल में सुधार करता है.
मिलेगा ज्यादा टॉर्क
इस इलेक्ट्रिक मोटर से ज्यादा टॉर्क मिलने का दावा किया गया है, साथ ही इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा. कंपनी का कहना है कि यह माइल्ड हाइब्रिड सेटअप, हिलक्स की ऑफ-रोड और टोइंग क्षमताओं पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा और इसमें वही 700 मिमी की गहराई तक पानी में उतरने की क्षमता मिलती रहेगी.
हाईब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी नई फॉर्च्यूनर
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ यही 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. इसमें टैकोमा पिकअप से मिलते जुलते स्टाइलिंग डिटेल्स मिलने की संभावना है. इसमें बेहतर ऑफ-रोड क्रेडेंशियल्स के लिए एक अग्रेसिव फ्रंट बम्पर डिजाइन, एक बड़ा फेंडर फ्लेयर्स, स्ट्रॉन्ग कर्व्स और क्रीज के साथ एक फ्लैट बोनट, सफेद बॉडी वर्क के साथ एक ब्लैक-आउट छत, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और स्किड प्लेट्स के चारों ओर क्लैडिंग भी मिलेगी. साथ ही इस एसयूवी में 2.4-लीटर हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो अभी कुछ लेक्सस और टोयोटा कारों में देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा हाइक्रॉस का एक नया लिमिटेड-एडिशन वेरिएंट, जानिए क्या खूबियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)