Urban Cruiser HyRyder Launched: टोयोटा ने जुलाई 2022 में अपनी हाईब्रिड कार अर्बन क्रूज़र हाइराइडर (Urban Cruiser HyRyder) को पहली बार प्रदर्शित करने के लगभग दो महीने बाद आज भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और अब यह कार बहुत जल्द डीलरशिप तक पहुंचने लगेगी.
अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के फीचर्स और लुक
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर के फ्रंट लुक को बिल्कुल नए डिजाइन में तैयार किया गया है. एसयूवी को क्रोम गार्निश्ड बम्पर के ठीक नीचे स्लिम एलईडी डीआरएल के साथ एक स्लीक डिजाइन दिया गया है. साथ ही टोयोटा अन्य कारों की तुलना में इसके हेडलैंप का डिजाइन भी बिल्कुल अलग है. यह अलग डिजाइन कार के पिछले हिस्से तक जाता है जहां पतले टेल लैंप्स दिए गए हैं. इस कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट इंटीरियर लाइटिंग, 7-इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और टोयोटा आईकनेक्ट टेक्नोलोजी सहित 55 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं.
अर्बन क्रूज़र हाइराइडर का पावरट्रेन
इस नई कार को नियो ड्राइव और सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उतारा गया है. नियो ड्राइव ग्रेड में इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 75 kW का पॉवर जेनरेट करता है. ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) से लैस नियो ड्राइव ट्रिम्स में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार में टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम और इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ लगा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से 68 kW का इंजन आउटपुट और 59 kW का मोटर आउटपुट मिलता है. साथ ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक मॉडल में सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है.
कीमत
टोयोटा ने इस कार के लॉन्चिंग के साथ ही इसकी कीमतों की भी घोषणा कर दी है. जिसमें इसके वी ई ड्राइव 2WD हाइब्रिड की कीमत 18,99,000 रुपये, जी ई ड्राइव 2WD हाइब्रिड की कीमत 17,49,000 रुपये, एस ई ड्राइव 2WD हाइब्रिड की कीमत 15,11,000 रुपये, वी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 2WD नियो ड्राइव की कीमत 17,09,000 रूपये, S eDrive 2WD HYBRID ट्रिम की कीमत 15.11 लाख रुपये, G eDrive 2WD HYBRID की कीमत 17.49 लाख रुपये और टॉप-स्पेक वैरिएंट eDrive 2WD HYBRID की कीमत 18 लाख रूपये है. (सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं). उम्मीद है कि सितंबर के अंत तक इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें :-
Challan Rules: वाहन चलाते हैं तो जरूर पढ़ लें ट्रैफिक चालान के ये नियम, नहीं होगा तगड़ा नुकसान
Car Safety Features: सीटबेल्ट अलार्म को भी धोखा दे रहे हैं लोग, वीआईपी लोग भी नहीं हैं पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI