नई दिल्ली: भारतीय बज़ार में टोयटा ने अपना दबदबा लगातार बनाए रखा है. बज़ार में सफल 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में टोयटा ने इस जश्न को इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल एडिशन लॉन्च करते हुए मनाया. इस्पेशल एडिशन क्रिस्टा की कीमत 21.21 रुपये है. इस स्पेशल एडिशन क्रिस्टा के फीर्चस की बात करे तो इस मॉडल में बीएस 6 कम्पलायंट 2.4 लीटर इंजन है जो 148 बीएचपी का पावर और 343 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गिरयरबॉक्स से लैस है.


स्पेशल एडिशन को ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में बज़ार में उतारा है, जिसमें ब्लैक के साथ वाइल्डफायर रेड और ब्लैक के साथ वाइट पर्ल क्रिस्टल शामिल है. स्पेशल एडिशन इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिसके चलते इसकी कीमत इनोवा की मिड मॉडल VX से 61 हज़ार ज्यादा है.


बताया जा रहा है कि ये मॉडल सिर्फ डीजल इंजन में बाजार में उतारी गई है. इस स्पेशल इनोवा कार में के चारों ओर लीडरशिप के बैज, 17-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं. एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ORVM, पडल लैम्प्स, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट बटन और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।


इस जश्न के मौके पर क्रिस्टा के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करते वक्त Toyota Kirloskar Motor (TMK) के उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि MPV सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा की बाज़ार में हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक थी. साथ ही उन्होंने कहा कि इनोवा का स्पेशल लीडरशिप एडिशन एक सही समय पर बज़ार में उतारा गया है, ग्राहक बेहतर फीर्चर के साथ क्रिस्टा का आनंद उठा सकेंगे.


उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने इनोवा क्रिस्टा के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि इनोवा ने 2005 में अपनी जगह बनाई थी और आज भी इनावा बाज़ार में जबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है जो कि देशभर में अबतक 9 लाख से ज्याजा बिक चुकी है.


मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो E6s का सस्ता वर्जन, जानें सभी फीचर्स और कीमत

Best Smartphones: Top 5 Mobile Phones Under 15000 | Redmi Note 9 Pro Max, Poco X2 |

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI