Thar Roxx और Mahindra Scorpio को टक्कर देने आ रही Mini Fortuner, क्या होगी इस नई SUV की कीमत?
Mini Fortuner Coming Soon: टोयोटा फॉर्च्यूनर काफी लंबे समय से लोगों की फेवरेट कार बनी हुई है. अब टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर लाने की तैयारी में है. इस कार की कीमत मौजूद मॉडल की तुलना में कम हो सकती है.
![Thar Roxx और Mahindra Scorpio को टक्कर देने आ रही Mini Fortuner, क्या होगी इस नई SUV की कीमत? Toyota Mini Fortuner may come India in 2027 rival of Mahindra Scorpio and Thar Roxx with low price Thar Roxx और Mahindra Scorpio को टक्कर देने आ रही Mini Fortuner, क्या होगी इस नई SUV की कीमत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/76656ea2759432c77986cfe08efa49a41729658327784707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Mini Fortuner: महिंद्रा थार रॉक्स इसी साल अगस्त महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई. वहीं इस कार की लॉन्चिंग को लेकर मार्केट में काफी क्रेज छाया हुआ था. लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा की इस कार को काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला है. महिंद्रा स्कॉर्पियो भी इसी तरह भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है. वहीं अब टोयोटो भारत की इन दो पॉपुलर कारों को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. मिनी फॉर्च्यूनर जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती है. ये कार अर्बन क्रूजर हायराइडर और फॉर्च्यूनर के बीच में फिट बैठ सकती है.
टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर
टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म के साथ मार्केट में पेश की जा सकती है, जो कि इसके अलग तरह के बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन को सपोर्ट करे. ये प्लेटफॉर्म में इनोवा हाईक्रॉस में लगे TNGA प्लेटफॉर्म से काफी अलग हो सकता है. टोयोटो फॉर्च्यूनर की कीमत 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है. वहीं उम्मीद है कि मिनी-फॉर्च्यूनर कुछ कम कीमत में पेश की जा सकती है. इस नई मिनी फॉर्च्यूनर का प्रोडक्शन इस साल नवंबर के अंत तक शुरू हो सकता है.
Toyota Fortuner को कौन देगा टक्कर?
टोयोटा को फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में टक्कर देने के लिए इस समय कोई ऑटोमेकर मौजूद नहीं है. साल 2020 में फोर्ड के जाने के बाद से टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसकी वजह से इस गाड़ी की सेल में भी गिरावट देखने को मिली है. जनवरी 2023 में इस कार की 3,698 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं सितंबर 2024 में इसकी 2,473 यूनिट्स ही बिकी हैं.
कैसी होगी Mini Fortuner?
मिनी फॉर्च्यूनर के पावरट्रेन को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन ये नई एसयूवी प्योर पेट्रोल और स्ट्रांग हाईब्रिड के ऑप्शन के साथ आ सकती है. वहीं इस कार का फुली इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आने वाले मार्केट में दस्तक दे सकता है. मिनी फॉर्च्यूनर का पेट्रोल-हाईब्रिड कॉम्बिनेशन इनोवा हाईक्रॉस में लगे इंजन की तरह मिल सकता है. इनोवा में स्ट्रांग हाईब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो की राइवल मिनी फॉर्च्यूनर बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और शानदार लुक के साथ बाजार में कदम रख सकती है. ये ऑल-न्यू एसयूवी FJ Cruiser के नाम से पेश की जा सकती है. ये कार महाराष्ट्र में टोयोटा के नए छत्रपति संभाजी नगर प्लांट में तैयार की जा सकती है. भारत में इस गाड़ी का प्रोडक्शन साल 2027 की शुरुआत में शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें
700mm गहरे पानी में दौड़ सकती है ये एसयूवी, 3.6 करोड़ की इस Mercedes ने आते ही मचा दी धूम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)