Toyota के इस मॉडल में आई खराबी, कंपनी ने कहा-'फ्री में करेंगे ठीक'
Toyota Motors Glanza Issue: टोयोटा मोटर्स ने अपनी एक गाड़ी के मॉडल में खराबी आने पर इस हैचबैक के लिए रिकॉल जारी किया है. टोयोटा ने इस मॉडल में आई खराबी को फ्री में सही करने की बात कही है.
Toyota Motors Glanza Issue: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ग्लैंजा हैचबैक में खराबी आ सकती है. इस समस्या के समाधान के लिए कंपनी लोगों से कनेक्ट करेगी और गाड़ी में आ रही प्रॉब्लम को फ्री में ही ठीक भी करेगी. कंपनी की कहना है कि टोयोटा ग्लैंजा के फ्यूल टैंक में कस्टमर्स को दिक्कत आ सकती है, जिससे गाड़ी का इंजन बंद तक हो सकता है.
कंपनी करेगी कस्टमर्स से कनेक्ट
टोयोटा मोटर्स ने 2 अप्रैल 2019 से 6 अक्टूबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर हुई गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है. ग्लैंजा हैचबैक में खराबी की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी 2,305 यूनिट के लिए रिकॉल जारी कर रही है. इसके तहत टोयोटा वाहनों के मालिक से कनेक्ट करेगी और जिन वाहनों के फ्यूल टैंक में दिक्कत आ रही है, उन्हें फ्री में ठीक भी करेगी.
टोयोटा ग्लैंजा का पावरट्रेन
टोयोटा ग्लैंजा में AK सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे ये गाड़ी 22.94 kml का माइलेज देती है. इसमें E-CNG टेक्नोलॉजी वेरिएंट से 30.61 km/kg का माइलेज मिलता है. इसके इंजन से 89 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. हाल ही में ग्लैंजा के चार वेरिएंट मार्केट में हैं. इसमें E, S, G, और V वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं.
टोयोटा ग्लैंजा के फीचर्स
टोयोटा ग्लैंजा में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग्स की सुविधा भी दी गई है, जो कि फ्रंट, पैसेंजर, साइड और करटेन्स की तरफ एयरबैग लगे हैं. इस कार में न होते हुए भी आप अपनी कार के कनेक्ट में रह सकते हैं. एक एप की मदद से आपको आपकी गाड़ी से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी. इसकी मदद से आप कार को लॉक कर सकते हैं. साथ ही हेडलैम्प्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
टोयोटा की नई कार- टेजर
टोयोटा मोटर्स अपनी नई एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है. इसी महीने 3 अप्रैल को टोयोटा टेजर को लॉन्च किया जाएगा. इस कार में नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. टोयोटा टेजर का ये मॉडल मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड मॉडल है. टोयोटा टेजर में 1.2-लीटर का टर्बो इंजन दिया जा रहा है. वहीं मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर का टर्बो इंजन दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Kia Carens: किआ ने पेश किए कैरेंस के 7 नए वेरिएंट, जानिए फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल्स